Advertisment

Dhaakad: अर्जुन रामपाल का दिखेगा 'धाकड़' अंदाज, लुक से इंटरनेट पर मचा कोहराम

पिछले कुछ सालों में अर्जुन रामपाल (Arjun Kapoor) ने बहुत ही यादगार परफॉर्मेंस दिए हैं, फिल्म रॉक ऑन में निभाए गए उनके किरदार जोसेफ के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
ARJUN RAMPAL

अर्जुन रामपाल का दिखेगा 'धाकड़' अंदाज( Photo Credit : फोटो- @rampal72 Instagram)

Advertisment

लंदन फाइल्स में अपने किरदार डिटेक्टिव ओम सिंह के लिए रेव रिव्यू हासिल कर चुके अर्जुन रामपाल (Arjun Kapoor) फिल्म धाकड़ में एक खतरनाक विलेन रुद्रावीर के रूप में नज़र आयेंगे, जो इंटरनेशनल स्पाई के ऑपोजिट दिखाई देंगे और धमाकेदार एक्शन करते हुए नज़र आयेंगे वैसे फिल्म में उनके इस लुक ने इंटरनेट पर जबरदस्त कोहराम मचाया हुआ है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि अर्जुन रामपाल एक बहुत ही बेहतरीन कलाकार हैं. उन्होंने हमेशा से दमदार कॉन्टेंट को चुना है और अपने धाकड़ परफॉर्मेंस के साथ लोगों का दिल भी जीता है.

यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan ने बेटी सुहाना के डेब्यू पर शेयर किया खास पोस्ट, बोले- आप कभी परफेक्ट नहीं...

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arjun (@rampal72)

पिछले कुछ सालों में अर्जुन रामपाल (Arjun Kapoor) ने बहुत ही यादगार परफॉर्मेंस दिए हैं, फिल्म रॉक ऑन में निभाए गए उनके किरदार जोसेफ के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया था, अन्य किरदारों की बात करे तो वे कभी फिल्म राजनीति में पृथ्वीराज प्रताप बने तो कभी फिल्म कहानी 2 में डिटेक्टिव इंद्रजीत बने, कभी रा वन के विलेन तो कभी ओम शांति ओम में प्रोड्यूसर मुकेश मेहरा बने, और फिर लंदन फाइल्स में डिटेक्टिव ओम सिंह.. इन सभी परफॉर्मेंस ने लोगों के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ दी है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arjun (@rampal72)

अर्जून ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि वे सलेक्टिव फिल्मों का हिस्सा क्यों बनाना चाहते हैं, और अपने करियर को कैसे चुनते हैं. अर्जून रामपाल कहते हैं, 'मैं हमेशा से अच्छी स्टोरी और अच्छी स्क्रिप्ट को महत्व देता हूं. मैं अपने जीवन के उस पड़ाव पर पहुंच गया हूं जहा मुझे अच्छे काम को चुनना है, और न की जो मिले उसे करना है. भगवान की कृपा से आज मैं उस स्थान पर पहुंच चुका हूं जहा मेरे पास चॉइस और ऑप्शन दोनों ही हैं. इसलिए उम्मीद है कि हर बार जब आप मुझे बड़े या छोटे पर्दे पर देखेंगे तो यह 'धाकड़' जैसी कुछ अच्छी फिल्मों के साथ देखेंगे.'

Bollywood News in Hindi bollywood latest news arjun rampal new look Arjun Rampal Arjun Rampal Dhaakad Bollywood News
Advertisment
Advertisment
Advertisment