Advertisment

6 घंटे की पूछताछ के बाद अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला NCB दफ्तर से निकलीं

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गैब्रिएला से उनके भाई अगिसियालोस के बारे में भी पूछताछ की है.  गैब्रिएला डेमेट्रिएडिस (Gabriella Demetriade) के भाई को एनसीबी ने 19 अक्टूबर को ड्रग संबंधित मामले में गिरफ्तार किया था

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Gabriella Demetriade

6 घंटे की पूछताछ के बाद एनसीबी दफ्तर से बाहर निकलीं गैब्रिएला( Photo Credit : फोटो- @Gabriellademetriades Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड और ड्रग माफियाओं के बीच कथित संबंधों की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के दफ्तर से अभिनेता अर्जुन रामपाल की लिव इन पार्टनर दक्षिण अफ्रीकी मॉडल गैब्रिएला डेमेट्रिएडिस (Gabriella Demetriades) करीब 6 घंटे की पूछताछ के बाद बाहर निकली हैं. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गैब्रिएला से उनके भाई अगिसियालोस के बारे में भी पूछताछ की है.  गैब्रिएला डेमेट्रिएडिस (Gabriella Demetriades) के भाई को एनसीबी ने 19 अक्टूबर को ड्रग संबंधित मामले में गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें: आसिफ बसरा के निधन पर सदमे में बॉलीवुड, मनोज बाजपेयी ने कही ये बात

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Sunday looks 🔵

A post shared by Gabriella Demetriades (@gabriellademetriades) on

सोमवार 9 नवंबर को एनसीबी ने अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) के घर पर छापा मारा था जहां एनसीबी के अधिकारियों को कुछ प्रतिबंधित दवाएं मिली थीं. जिसके बाद से लगातार 2 दिन तक अर्जुन की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से पूछताछ हुई.  एनसीबी अधिकारियों द्वारा बुधवार को भी 6 घंटे से अधिक समय तक गैब्रिएला से पूछताछ की जा चुकी है. 

यह भी पढ़ें: Drugs Case: अर्जुन रामपाल को NCB ने भेजा समन, गैब्रिएला से आज भी हुई पूछताछ

अर्जुन रामपाल अपनी पहली पत्नी से तलाक के बाद गैब्रिएला के साथ ही रहते हैं और दोनों का एक बेटा भी है. बता दें कि रविवार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारियों ने  फिल्मकार फिरोज नाडियाडवाला के घर पर छापेमारी की, जिसमें वहां कुछ मात्रा में ड्रग्स बरामद हुए. फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी शबाना सईद को एनसीबी ने अरेस्ट किया है. 

Source : News Nation Bureau

Arjun Rampal ncb Gabriella Demetriades
Advertisment
Advertisment
Advertisment