आसिफ बसरा के निधन पर सदमे में बॉलीवुड, मनोज बाजपेयी ने कही ये बात

आसिफ बसरा (Asif Basra) ने अपने दमदार अभिनय से बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. आसिफ अनुराग कश्यप की फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' में नजर आए थे

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
asif basra

आसिफ बसरा के निधन पर मनोज बाजपेयी ने किया ट्वीट( Photo Credit : फोटो- @asiftheactor Instagram)

बॉलीवुड अभिनेता आसिफ बसरा (Asif Basra) ने हिमाचल प्रदेश के मैक्लोडगंज में आत्महत्या कर ली है. एक्टर बीते कई सालों से मैक्लोडगंज में एक किराए के मकान में एक विदेशी महिला के साथ रह रहा था. आसिफ बसरा (Asif Basra) की मौत से बॉलीवुड में शोक की लहर है. सेलेब्स सोशल मीडिया पर आसिफ को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. आसिफ बसरा (Asif Basra) के निधन पर एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने ट्वीट किया है. 

Advertisment

मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'क्या? यह बहुत चौंकाने वाला है. लॉकडाउन से ठीक पहले उसके साथ शूट किया. हे भगवान.' सोशल मीडिया पर फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स आसिफ बसरा को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. फिल्ममेकर हंसल मेहता ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आसिफ बसरा. यह सच नहीं हो सकता. यह बहुत दुखी करने वाला है.'

यह भी पढ़ें: Drugs Case: अर्जुन रामपाल को NCB ने भेजा समन, गैब्रिएला से आज भी हुई पूछताछ

बता दें कि आसिफ बसरा (Asif Basra) ने अपने दमदार अभिनय से बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. आसिफ अनुराग कश्यप की फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' में नजर आए थे. इसके अलावा आसिफ, इमरान हाशमी से साथ फिल्म 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई' में भी काम कर चुके हैं. इस फिल्म में आसिफ ने अपने अभिनय से दर्शकों का खूब दिल जीता था. वहीं हाल ही में वेब सीरीज पाताल लोक और होस्टेज 2 में भी आसिफ बसरा (Asif Basra) ने दमदार किरदार निभाया था.

Source : News Nation Bureau

Manoj Bajpayee Asif basra committed Suicide Asif basra
      
Advertisment