अर्जुन कपूर ने मां की बर्थ एनिवर्सरी पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट, बोले- आपके बिना अधूरा हूं...

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की मां मोना कपूर फिल्ममेकर बोनी कपूर की पहली पत्नी थीं. साल 1996 में दोनों का तलाक हो गया था

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
arjunkapoor1

अर्जुन कपूर मां की बर्थ एनिवर्सरी पर हुए इमोशनल( Photo Credit : फोटो- @arjunkapoor Instagram)

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने मां मोना कपूर (Mona Shourie Kapoor) को याद करते हुए इमोशनल पोस्ट शेयर किया है जो वायरल हो रहा है. अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने मां की बर्थ एनिवर्सरी पर शेयर किये गए इस पोस्ट में पुरानी यादों को याद किया है. अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और उनकी बहन अंशुला अपनी मां से कितना प्यार करते थे ये उनके सोशल मीडिया पोस्ट से अक्सर पता चलता ही है. पोस्ट के साथ अर्जुन ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनकी मां की दीवार पर लगी हुई तस्वरी नजर आ रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: नागिन 6 में बिग बॉस 15 का ये कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश संग करेगा रोमांस

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने पोस्ट में लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो मां… फोन में आपका नाम देखना याद करता हूं. आपका और अंशुला की कभी खत्म न होने वाली बातों को याद करता हूं. मैं आपको मिस करता हूं मां. आपके नाम को बोलना याद करता हूं… आपकी खुशबू को याद करता हूं. इमैच्योर होना मिस करता हूं और आपका मेरी हर मुसीबतों का हल निकालना… बचपना याद आता है. आपके साथ हंसना मिस करता हूं. ठीक रहना मिस करता हूं. आप हमेशा मेरी साइड रहती थीं, इसलिए हर चीज मिस करता हूं. मैं आपके बिना अधूरा हूं, आप हमारे साथ ही हैं और मैं आशा करता हूं कि मेरे इस वर्जन से आपको गर्व महसूस होता होगा. लव यू… आपका ईमानदार चबी चीक्स वाला बेटा.'

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की मां मोना कपूर फिल्ममेकर बोनी कपूर की पहली पत्नी थीं. साल 1996 में दोनों का तलाक हो गया था. जिसकी वजह  बोनी कपूर का श्रीदेवी से शादी करना था. तलाक के कुछ सालों के बाद उन्हें पता चला कि वह कैंसर से पीड़ित हैं जिससे जंग लड़ते हुए उनका निधन हो गया.

Mona Kapoor Arjun Kapoor Arjun Kapoor mother
      
Advertisment