Siddharth-Aditi Rao Hydari : रुमर्ड बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ के साथ स्पॉट हुईं अदिती राव हैदरी, साथ में पोज देने से किया इनकार

अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) और सिद्धार्थ (Siddharth) को हाल ही में एक साथ देखा गया है, जिसकी वीडियोज और फोटोज वायरल हो रही हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
ent collage 02

Siddharth-Aditi Rao Hydar( Photo Credit : Social Media)

अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) और साउथ एक्टर सिद्धार्थ (Siddharth) लंबे समय से डेटिंग को लेकर खबरों में बने हुए हैं. हाल ही में दोनों को एक साथ एयरपोर्ट पर देखा गया है, जिसकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वायरल हो रहे वडियो में देखा गया है कि एक्टर अपने सामान को लेकर आगे बढ़ गए, जबकि अदिति ने कैमरों के लिए पोज दिया और पैपराजी के साथ बातचीत भी की. वहीं जब पैप्स ने उन्हें एक्टर के साथ पोज देने को कहा तो उन्होंने जवाब देते हुए बोला 'असंभव'. दोनों को साथ देखकर लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि कपल अपने रिश्ते को ऑफिशियल करने की तैयारी कर रहा है. 

Advertisment

publive-image

सिद्धार्थ का अपने रिलेशन पर जवाब -

अदिति राव हैदरी को डेट करने की अटकलों के बीच बीते दिन जब उनसे उनकी असफल लव लाइफ के बारे में सवाल किया गया तो सिद्धार्थ ने जवाब देते हुए कहा, 'मैंने निजी तौर पर इस बारे में एक बार भी नहीं सोचा, यहां तक ​​कि सपने में भी नहीं.

यहां तक ​​कि जब मैं अपना चेहरा आईने में देखता हूं. लेकिन आप असल में मेरी लव लाइफ के बारे में परेशान हैं, इसलिए हम दोनों इस बारे में अकेले में बात कर सकते हैं. दूसरों का इससे कोई लेना-देना नहीं है, और इसका फिल्म से भी कोई लेना-देना नहीं है.'

जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में अदिति राव हैदरी ने सिद्धार्थ के साथ डेटिंग की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी थी. उनकी प्रतिक्रिया ने अफवाहों को और बढ़ा दिया क्योंकि उन्होंने खबरों का खंडन नहीं किया और स्माइल के साथ जवाब दिया. वो शरमा गई थी और अपने हाथों को क्रॉस करने का इशारा भी किया था, जिसका साफ मतलब ये था कि वो नहीं चाहती कि उनके रिश्ते को बुरी नजर लगे.

यह भी पढ़ें : Ileana D'Cruz Babymoon : इलियाना डिक्रूज ने शेयर की बेबीमून की झलक, पार्टनर के साथ एंजॉय कर रही हैं आउटिंग

aditi rao hydari boyfriend Siddharth Aditi Rao Hydari siddharth aditi rao hydari relationship siddharth aditi rao hydari dating
      
Advertisment