Ileana D'Cruz Babymoon : बेबीमून पर मिस्ट्री मैन के साथ एंजॉय करती दिखीं इलियाना डिक्रूज, PHOTOS वायरल

इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz) इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी जर्नी एंजॉय कर रही हैं, जिसकी झलक उनके सोशल मीडिया पर मिल रही है. अब एक्ट्रेस अपने बेबीमून (Ileana D'Cruz Babymoon) की खूबसूरत पोस्ट लोगों के साथ शेयर कर रही हैं.

इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz) इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी जर्नी एंजॉय कर रही हैं, जिसकी झलक उनके सोशल मीडिया पर मिल रही है. अब एक्ट्रेस अपने बेबीमून (Ileana D'Cruz Babymoon) की खूबसूरत पोस्ट लोगों के साथ शेयर कर रही हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
ent collage

Ileana D'Cruz Babymoon( Photo Credit : Instaid)

Ileana D'Cruz Babymoon Pics : इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz) इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी जर्नी एंजॉय कर रही हैं, जिसकी झलक उनके सोशल मीडिया पर मिल रही है. अब एक्ट्रेस अपने बेबीमून (Ileana D'Cruz Babymoon) की खूबसूरत पोस्ट लोगों के साथ शेयर कर रही हैं.  'बेबीमून' की पहली क्लिप में समुद्र के किनारे की झलक देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी क्लिप में ड्रिंक्स के ग्लास नजर आ रहे हैं. तीसरी में एक्ट्रेस के हाथ और उनके पार्टन के हाथ देखे जा सकते हैं. हालांकि उनकी पोस्ट में उनके चेहरे की झलक कहीं देखने को नहीं मिली. लोग मिस्ट्री मैन का नाम जानने के लिए बेकरार हो रहे हैं. उनकी आउटिंग की क्लिप को फैंस का जबरदस्त प्यार मिल रहा है, जो सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है. 

Advertisment

 इलियाना डिक्रूज स्टोरी वायरल - 

publive-image

publive-image

publive-image

यह भी पढ़ें : Barsatein Promo : 'बरसातें' का प्रोमो रिलीज, कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी के बीच दिखी तीखी नोंक-झोंक

इलियाना डिक्रूज की वायरल फोटोज -

इससे पहले भी इलियाना ने कुछ फोटोज शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था. ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में इलियाना बेहद क्लासी (Ileana D'Cruz Pregnancy Glow) लग रही थीं, फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था -  'बंप अलर्ट'. खबरों के अनुसार, इलियाना कैटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल के साथ रिलेशन में हैं. इनकी डेटिंग की अफवाहें तब शुरू हुईं, जब दोनों को मालदीव ट्रिप पर कैटरीना और विक्की कौशल के साथ समय बिताते देखा गया था.

एंड्रयू नीबोन के साथ भी जुड़ा नाम -

बता दें कि कुछ समय पहले खबरें आई थी कि इलियाना (Ileana D'Cruz) ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर एंड्रयू नीबोन के साथ रिलेशनशिप में हैं. ऐसी अफवाहें थीं कि दोनों पहले से ही शादीशुदा थे. हालांकि, 2019 में यह पता चला कि यह जोड़ी पहले ही टूट चुकी है.

यह भी पढ़ें : Ranveer Singh: एक बार फिर रणवीर सिंह और संजय लीला भंसाली आए साथ, फिल्म 'बैजू बावरा' में दिखाएंगे कमाल 

Ileana DCruz Ileana dcruz pregnant Current Bollywood News Recent Bollywood News Ileana D'cruz babymoon babymoon clips Ileana D'Cruz baby daddy Ileana D'Cruz baby news
      
Advertisment