New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/14/trdtrrt-17.jpg)
Archana Gautam and Fahmaan Khan( Photo Credit : social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Archana Gautam and Fahmaan Khan( Photo Credit : social media)
बिग बॉस (Bigg boss 16) का सीजन 16 खत्म होने वाला है और इसी के साथ एमसी स्टेन इस सीजन के विजेता चुने गए हैं. बिग बॉस 16 के खत्म होने के बाद, 19 हफ्ते तक घर में कठिन समय बिताने वाले कंटेस्टेंट को सोमवार को फराह खान की पार्टी में डांस करते हुए देखा गया. पार्टी में निमृत कौर अहलूवालिया, अब्दु रोज़िक, प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, मान्या सिंह, साजिद खान और अर्चना गौतम (Archana Gautam and Fahmaan Khan) सहित बिग बॉस 16 के कई कंटेस्टेंट ने भाग लिया. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है, अर्चना पार्टी में सभी के साथ जोर-शोर से डांस कर रही हैं. अर्चना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह फिल्म पठान से दीपिका पादुकोण के गाने बेशरम रंग की नकल कर रही हैं और सुंबुल तौकीर के करीबी दोस्त फहमान खान के साथ डांस कर रही हैं.
ये वीडियो सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही है और यूजर्स लगातार वीडियो (Instagram Video) पर कमेंट कर रहे हैं. सुम्बुल के फैंस में से एक ने लिखा, "सुम्बुल मारेगी आपको."एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "सस्ती औरत को देखो... सुम्बुल के बारे में क्या कुछ नहीं बोली... अभी उसी के बीएफ के साथ चिपक चिपक के डांस कर रही है." अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ एक करीबी नृत्य कर रही है)."
सिर्फ फहमान ही नहीं, अर्चना ने शेखर सुमन के साथ गोविंदा के 'मिर्ची लगी तो' गाने पर भी डांस किया. कुली नंबर 1 के लोकप्रिय गाने पर दोनों ने साथ में खूब मस्ती की. पार्टी से पहले, अर्चना प्रियंका चाहर चौधरी के घर भी गईं जहां उन्होंने बिग बॉस 16 में अपनी सफल पारी का जश्न मनाने के लिए केक काटा.
ये भी पढ़ें-Viral Video: विराट कोहली -जडेजा के पठान डांस पर शाहरुख खान ने किया रिएक्ट, बोले-हमें सीखना होगा...
प्रियंका और श्रीजिता के साथ भी मिलकर मनाया जश्न
बिग बॉस (Bigg boss 16) की कंटेस्टेंट प्रियंका (Priyanka Choudhry) की अगर बात करें तो वह ट्रॉफी तो नहीं जीत पाईं लेकिन उन्होंने कई लोगों का दिल जरूर जीत लिया. निर्देशक फराह खान (Farah khan) ने कल शाम बिग बॉस 16 के प्रतियोगियों के लिए एक पार्टी की मेजबानी की जहां शो के लगभग सभी लोग उनके रहने और उनके द्वारा बनाए गए बंधन का आनंद ले रहे थे.पार्टी में जाने से पहले प्रियंका, बेस्ट फ्रेंड्स अर्चना गौतम और श्रीजिता डे के साथ बीबी 15 कंटेस्टेंट राजीव अदतिया के साथ अपने सफर का जश्न मनाती नजर आईं. राजीव को प्रियंका से काफी लगाव है. प्रियंका और अर्चना (Archana Gautam) के बॉन्ड की अगर बात करें तो दोनों शो में मिलने से पहले ही एक दूसरी की अच्छी दोस्त थी, घर के अंदर दोनों के कई रुप देखने को मिले. कई बार मनमुटाव तो वहीं प्यार तो कभी तकरार इन सभी फेस के साथ दोनों ने दर्शकों का मनोरंजन करके बिग बॉस 16 के सफर को बहुत अच्छे से पार किया.