करण जौहर का चैट शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) जब से आया है तभी से शो ने धमाल मचाकर रखा है. शो के आने वाले एपिसोड में कृति सेनन (Kriti Sanon)संग टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) पहुंचेंगे. दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आने वाली है. नए गेस्ट का इंतजार करण के साथ- साथ उनके फैंस को भी है. शो के इस एपिसोड की जानकारी फिल्ममेकर के इंस्टाग्राम अकाउंट से हुई है. दरअसल, इस एपिसोड (Koffee With Karan) का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ को साथ देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
यह भी जानिए - Nawazuddin Siddiqui को लड़की के रूप में देखकर भड़क गई उनकी बेटी
आपको बता दें कि कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ से करण कई सारे खुलासे करवाते हुए नजर आएंगे, जिसे सुनकर आपको हैरानी वाली है. प्रोमो में करण जौहर ने टाइगर श्रॉफ से एक चौंकाने वाला सवाल किया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. हुआ यूं की करण ने टाइगर से सवाल किया कि उन्हें रणवीर सिंह की क्या चीज पसंद है ? जिसपर एक्टर ने फटाक से कहा उनकी पत्नी, यानी दीपिका पादुकोण.
वहीं टाइगर ने आगे कहा दीपिका काफी टैलेंटेड हैं. इसपर करण ने चुटकियां लेते हुए कहा क्या वाकई, तभी टाइगर ने कहा वो बहुत क्यूट हैं. कहा जाए तो शो (Koffee With Karan)में इस बार काफी धामल मचने वाला है, जो प्रोमो (Koffee With Karan)की झलक से साफ हो गया है.