Anushka Sharma ने बचपन में नहीं किया ये काम, अब हो रहा मलाल

फिल्म में पूर्व भारतीय कप्तान झूलन गोस्वामी का किरदार निभाने के लिए अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) धूप में भी क्रिकेट के लिए ट्रेनिंग ले रही हैं

फिल्म में पूर्व भारतीय कप्तान झूलन गोस्वामी का किरदार निभाने के लिए अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) धूप में भी क्रिकेट के लिए ट्रेनिंग ले रही हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
anushka sharma

Anushka Sharma ने बचपन में नहीं किया ये काम( Photo Credit : फोटो- @anushkasharma Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अपनी अपकमिंग फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' (Chakda Xpress) के लिए दिन-रात मेहनत में जुटी हैं. फिल्म में पूर्व भारतीय कप्तान झूलन गोस्वामी का किरदार निभाने के लिए अनुष्का शर्मा धूप में भी क्रिकेट के लिए ट्रेनिंग ले रही हैं. जिसकी वजह से अनुष्का शर्मा को टैनिंग भी हो गई है. सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने धूप के कारण हुई टैनिंग दिखाई है, इसके साथ ही अनुष्का शर्मा ने अपने बचपन को भी याद किया. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान को इस छोटे काम के लिए लेनी पड़ती है पत्नी गौरी से इजाजत

अनुष्का ने अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की है, इस तस्वीर पर अनुष्का ने लिखा, 'काश बचपन में कुछ तो क्रिकेट खेला होता तो आज हालत ऐसी ना होती.' तस्वीर में अनुष्का के चेहरे पर ट्रेनिंग के कारण आई थकान साफ-साफ दिखाई दे रही है. 

publive-image

फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' (Chakda Xpress) का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर होगा. फिल्म के बारे में एक पोस्ट शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने लिखा था, 'चकदा एक्सप्रेस पूर्व भारतीय कप्तान झूलन गोस्वामी के जीवन और समय से इंस्पायर है और यह महिला क्रिकेट की दुनिया में आंखें खोलने वाली फिल्म होगी.'  बता दें कि क्रिकेटर झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने  महिला क्रिकेट में 300 से ज्यादा विकेट लिए हैं.

Entertainment Hindi News Anushka sharma entertainment video Entertainment News Today latest entertainment Chakda Xpress
Advertisment