बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी पत्नी किरण खेर को उनके 70वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उनके बेटे सिकंदर की जल्दी शादी हो जाए।
अनुपम खेल ने इंस्टाग्राम पर किरण खेर के साथ कई तस्वीरें पोस्ट की। इस दौरान उन्होंने कैप्शन में लिखा, जन्मदिन मुबारक प्यारी किरण। ईश्वर तुमको दुनिया की सारी खुशियां दें। तुम एक लंबी, स्वस्थ और सुकून भरी जिंदगी जियो।
तुम्हारा जीवन मुस्कुराहटों से भरा रहे। तुम भगवान द्वारा बनाई गई सबसे खास इंसान हो। तुम ऐसे ही कई सालों तक चंडीगढ़ के लोगों की सेवा करती रहो। कामना करता हूं कि जल्द ही सिकंदर की शादी हो जाए, प्यार और प्रार्थना।
किरण एक्ट्रेस के साथ-साथ राजनेता भी हैं। वह हाल ही में ब्लड कैंसर से उभरी है। वह रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट में बतौर जज नजर आ रही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS