अनुपम खेर ने शेयर किया मां दुलारी का वीडियो (Photo Credit: फोटो- @anupampkher Instagram)
नई दिल्ली:
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) से ज्यादा सोशल मीडिया पर उनकी मां दुलारी (Dulari) काफी पॉपुलर हैं. अनुपम खेर (Anupam Kher) अक्सर ही मां के साथ मजेदार वीडियो बनाते रहते हैं और अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर करते हैं. लेकिन हाल ही में अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी मां दुलारी डांटती नजर आ रही हैं. हालांकि ये डांट भी प्यार भरी है. वीडियो में अनुपम खेर के भाई राजू भी नजर आते हैं. इस वीडियो को फैंस पसंद कर रहे हैं और कमेंट करते हुए खेर परिवार की बॉन्डिंग की तारीफ कर रहे हैं.
अनुपम खेर ने वीडियो के साथ लिखा, 'मैंने मां से कहा कि आओ फोटो खिंचवाते हैं, लेकिन भतीजी को वीडियो बनाने कहा. इसके बाद जो हुआ वह प्रफुल्लित करने वाला था! भाई राजू खेर का हमेशा की तरह उसकी चड्ढी के लिए मजाक उड़ाया गया. मुझे उन्हें मशहूर बनाने के लिए डांटा गया. लेकिन अंत में मुझे दुनिया की सबसे कीमती KISS मिली.' आप भी देखें मां और बेटे का ये जबरदस्त वीडियो...
यह भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर ने मेकअप आर्टिस्ट को सुनाई खरी-खोटी , Video हो गया वायरल
View this post on Instagram
कुछ दिनों पहले अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें अनुपम खेर ने अपनी मां से पूछा है कि वह आखिर उन्हें गंजू पटेल क्यों कहती हैं. वीडियो में उनकी मां ये राज खोलती नजर आ रही हैं. वीडियो में अनुपम खेर की मां कहती हैं कि तू ऐसे ही पैदा हुआ था. पता 2-4 बाल कहां से आ गए. मैं हैरान हूं.'
View this post on Instagram
अनुपम खेर (Anupam Kher) अक्सर ही अपनी मां के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें, वीडियोज या रील्स शेयर करते रहते हैं. इनमें अनुपम खेर कभी मस्ती करते हुए नजर आते हैं तो कभी किसी गंभीर मुद्दे पर राय देते हुए दिखते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर बीते दिनों पहले नेपाल में अपनी आने वाली फिल्म ऊंचाई की शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म को सूरज बड़जात्या बना रहे हैं.