अनुपम खेर ने पत्नी किरण खेर संग शेयर कीं अनदेखी Photos, वजह है बेहद खास

अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भी अपनी पत्नी किरण को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. अनुपम खेर (Anupam Kher) ने सोशल मीडिया पर किरण के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
anupam kirron

अनुपम खेर ने पत्नी किरण खेर संग शेयर की अनदेखी Photos( Photo Credit : फोटो- @anupampkher Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस किरण खेर (Kirron Kher) आज अपना 70वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर सेलेब्स लेकर फैंस तक सभी उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे रहे हैं. अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भी अपनी पत्नी किरण को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. अनुपम खेर (Anupam Kher) ने सोशल मीडिया पर किरण के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें अभी से लेकर जवानी तक की झलक देखने को मिल रही है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 12 का इस दिन होगा प्रीमियर, मेकर्स ने प्रोमो Video किया रिलीज

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

अनुपम खेर (Anupam Kher) ने पोस्ट में लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो प्रिय किरण! भगवान आपको दुनिया की सारी खुशियां दे. आपका लंबा, स्वस्थ और शांतिपूर्ण जीवन हो !! आपका जीवन हंसी से भरा रहे. आप भगवान के विशेष व्यक्ति हैं! आप और कई वर्षों तक चंडीगढ़ के लोगों की सेवा करते रहें. सिकंदरखेर जल्द ही शादी कर लें. प्यार और दुआ हमेशा.'

14 जून 1955 को चंडीगढ़ के एक सिख परिवार में जन्मीं किरण खेर (Kirron Kher) ने फिल्मों, रियलिटी शो के अलावा राजनीति में भी अपनी पहचान बनाई है. किरण खेर ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी हैं जिनमें रंग दे बसंती, वीर-जारा, देवदास, मंगल पांडे,कर्ज, हम, मैं हूं ना, दोस्ताना, कभी अलविदा ना कहना, फना जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. किरण खेर की अनुपम खेर संग दूसरी शादी है. किरण खेर की पहली शादी बिजनेस मैन गौतम बेरी संग हुई थी. सिकंदर खेर किरण और गौतम का ही बेटा है. शादी के कुछ साल बाद ही किरण और गौतम अलग हो गए थे.

Anupam Kher photo kirron kher news kirron kher birthday kirron kher Anupam Kher Anupam Kher wife
      
Advertisment