किरण खेर की तबीयत बिगड़ने की उड़ी अफवाह, अनुपम बोले- न फैलाएं निगेटिव खबरें

किरण खेर (Kirron Kher) के पति और बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपनी पत्नी किरण की खराब सेहत की खबरों को अफवाह बताया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
anupam

किरण खेर की तबीयत बिगड़ने की उड़ी अफवाह( Photo Credit : फोटो- @anupampkher Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस और राजनीतिज्ञ किरण खेर (Kirron Kher) को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें उड़ रही हैं. इस बीच किरण खेर (Kirron Kher) के पति और बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपनी पत्नी किरण की खराब सेहत की खबरों को अफवाह बताया है. अनुपम खेर (Anupam Kher) ने कहा कि किरण खेर पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है. इसके साथ ही अनुपम खेर (Anupam Kher) ने लोगों से कहा है कि कृपया निगेटिव खबरें न फैलाएं और सभी लोग सुरक्षित रहें. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: समीरा रेड्डी अपने बच्चों के साथ ऐसे रखती हैं फिटनेस का ख्याल, देखें Video

अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'किरण खेर की सेहत के बारे में एक अफवाह चल रही है. यह सब झूठ है. वह बिल्कुल ठीक हैं. उन्होंने तो आज दोपहर को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगवाई है. मैं लोगों से निवेदन करूंगा कि ऐसी नकारात्मक खबरें न फैलाएं, धन्यवाद. आप सभी सुरक्षित रहें.' अनुपम खेर (Anupam Kher) को ट्विटर पर टैग करते हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'किरण ठीक हैं, सुनकर अच्छा लगा. हम उन्हें संसद में अच्छी तरह से वापस देखने के लिए उत्सुक हैं.'

आपको बता दें कि राजनीति में अपनी छाप छोड़ने वाली किरण खेर (Kirron Kher) एक प्रकार के ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं और मुंबई में उनका इलाज चल रहा है. बीते साल 11 नवंबर को उनके बाएं हाथ में फ्रैक्चर आया था, जिसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ में इलाज कराया. इस दौरान हुई जांच में पता चला कि उन्हें मल्टीपल मायलोमा है. बीमारी का पता चलने के बाद इसके बाद किरण खेर (Kirron Kher) इलाज के लिए दिसंबर 2020 को मुंबई चली गईं थीं. यह खबर सामने आने के बाद अनुपम खेर और उनके बेटे सिकंदर खेर ने किरण की बीमारी को लेकर बयान भी जारी किया था. उन्होंने बताया था कि अफवाहें लोगों को परेशान ना करें इसलिए मैं और सिकंदर सभी को बताना चाहते हैं कि किरण मल्टीपल माइलोमा से पीड़ित पाई गई हैं.

HIGHLIGHTS

  • किरण खेर की तबीयत बिगड़ने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं
  • अनुपम खेर ने अफवाहों पर किया ट्वीट 
  • किरण खेर इन दिनों कैंसर से जूझ रही हैं

 

kiran kher Anupam Kher kirron kher
      
Advertisment