logo-image

अनुपम खेर की मां दुलारी ने खोली पोते सिकंदर खेर की पोल, मजेदार Video वायरल

वीडियो में अनुपम खेर (Anupam Kher) की मां दुलारी अपने पोते और अनुपम खेर के बेटे सिकंदर (Sikander Kher) से बात कर रही हैं

Updated on: 29 Dec 2021, 01:10 PM

highlights

  • अनुपम खेर की भतीजी की शादी हुई है
  • शादी के दौरान सभी मस्ती करते नजर आए
  • अनुपम खेर ने वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ लगातार जुड़े रहते हैं. खुशी की बात हो या गम की, अनुपम खेर (Anupam Kher) सभी अपने फैंस के साथ शेयर करते हैं. हाल ही में अनुपम खेर की भतीजी वृंदा की शादी हुई है जो काफी चर्चा में रही. इस शादी की तस्वीरें और वीडियो भी खूब वायरल हो रहे हैं. हाल ही में अनुपम खेर ने शादी से जुड़ा एक वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें अनुपम खेर की मां दुलारी अपने पोते सिकंदर के बचपन की पोल खोलती नजर आ रही हैं. 

यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस नहीं बनतीं Disha Patani तो इस फील्ड में दिखातीं ग्लैमर

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

अनुपम खेर (Anupam Kher) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'शादी के दृश्य, हर भारतीय शादी में पर्दे के पीछे के एपिसोड बहुत मनोरंजक होते हैं. यहां मां सिकंदर खेर की बचपन की कहानियों का वर्णन कर रही हैं. मेरे चचेरे भाई उन कहानियों की पुष्टि कर रहे हैं. जबकि वृंदा खेर के दोस्त मेहंदी लगा रहे हैं. यह प्रफुल्लित करने वाला है!! जो कश्मीरी नहीं समझते उनके लिए मंडलू का मतलब है बम्स.' 

वीडियो में अनुपम खेर (Anupam Kher) की मां दुलारी अपने पोते और अनुपम खेर के बेटे सिकंदर से बात कर रही हैं. वीडियो में दादी और पोते के बीच की पुरानी यादें फैंस को पसंद आ रही हैं. बता दें कि सिकंदर खेर (Sikander Kher) हाल ही में सुष्मिता सेन के साथ वेब सीरीज आर्या में नजर आए थे. सीरीज को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. वहीं अनुपम खेर (Anupam Kher) के बारे में बात करें तो उन्होंने भतीजी वृंदा की शादी पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'कल वृन्दा की शादी सम्पन्न हुई. पता ही नहीं चला कब बड़ी हो गई! कहा जाता है कि लड़कियां शादी के बाद पराई हो जाती है. लेकिन हमारा मानना है कि हमने केवल उसका घर शिफ़्ट करवाया है. मुम्बई से दिल्ली...निपुण के घर. अब उसके दो परिवार है, दुःख सुख बांटने वाले बहुत लोग है..ख़ुश रहें! आशीर्वाद!'