Anupam Kher ने थ्री पीस सूट पहनकर 'ओ अंतावा' गाने पर लगाए ठुमके, देखें Video

बॉलीवुड एक्टर Anupam Kher ने हाल ही में अपना एक विडियो शेयर किया है. इस विडियो में अनुपम थ्री पीस सूट पहनकर फिल्म 'पुष्पा' के 'ओ अंतावा' गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. अनुपम का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर तहलका मचा रहा है.

बॉलीवुड एक्टर Anupam Kher ने हाल ही में अपना एक विडियो शेयर किया है. इस विडियो में अनुपम थ्री पीस सूट पहनकर फिल्म 'पुष्पा' के 'ओ अंतावा' गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. अनुपम का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर तहलका मचा रहा है.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
anupam article

Anupam Kher ने थ्री पीस सूट पहनकर 'ओ अंतावा' गाने पर लगाए ठुमके( Photo Credit : Social Media)

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) का जादू इन दिनों सभी के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. यह फिल्म ना सिर्फ साउथ में बल्कि देश भर में लोगों को काफी पसंद आ रही है. यही वजह है कि इस फिल्म ने अपनी रिलीज के साथ ही कई रिकॉर्ड भी कायम किए हैं. इतना ही नहीं यह फिल्म अभी भी कमाई के मामले में लगातार आगे बढ़ती जा रही है. फिल्म ना सिर्फ बीते साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई, बल्कि कमाई के मामले में भी सबसे आगे रही. फिल्म में अल्लू अर्जुन की एक्टिंग, डायलॉग और उनके डांस मूव्स लोगों को काफी पसंद है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Abhishek Bachchan ने बॉलीवुड को सिखाया तगड़ा सबक, पिछले 20 सालों में किया ये जबरदस्त कमाल

इसके अलावा लोगों को फिल्म के गाने भी काफी पसंद आ रहे हैं. यही वजह है कि आम से लेकर खास सभी लोग सोशल मीडिया पर फिल्म के गानों पर तरह-तरह के वीडियो बनाकर शेयर कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भी सोशल मीडिया पर इस फिल्म के गाने पर मजेदार वीडियो शेयर किया है. इस विडियो में अनुपम थ्री पीस सूट पहनकर फिल्म 'पुष्पा' के 'ओ अंतावा' गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. अनुपम का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर तहलका मचा रहा है.  

दरअसल, अनुपम खेर ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के मशहूर गाने का वीडियो शेयर किया है. खास बात यह है कि इस गाने के वीडियो में ऑडियो अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का सुनाई दे रहा है. फिल्म के रियल गाने 'सामने समधन हैं' को एडिट कर पुष्पा के आइटम सॉन्ग 'ओ अंतावा' को सेट किया गया है. वीडियो की एडिटिंग इतनी सटीक की गई है कि फिल्म के कलाकारों की लिप्सिंग पुष्पा के गाने पर एकदम सटीक बैठ रही है. वहीं इस गाने की वीडियो में अनुपम खेर झूमकर बांसुरी बजाते दिख रहे हैं, जो इस आइटम सॉन्ग की धुन पर परफेक्ट मैच खा रहा है. 

इस वीडियो को अपने अधिकाधिक इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर करते हुए अनुपम खेर ने इसे मजेदार कैप्शन भी दिया है. अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, 'ट्रेंड के साथ जाते हुए. अपनी अनूठी शैली से पुष्पा के मशहूर गाने की सराहना करते हुए इंजॉय करिए.' इस वीडियो के सामने आते ही यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं फैंस भी इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

bollywood latest news hindi bollywood latest news Allu Arjun pushpa the rise part 1 ne pushpa movie Rashmika Mandanna Samantha Ruth Prabhu Anupam Kher anupam kher video on o antava song O Antava Song anupam kher latest instagram post anupam kher instagram
Advertisment