मुंबई से दो ड्रग पेडलर्स गिरफ्तार (Photo Credit: सांकेतिक तस्वीर)
नई दिल्ली:
दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद सामने आए बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) अब तक कई जगह छापेमारी कर चुकी है. बीती रात एंटी नारकोटिक्स सेल ने मुंबई के खार इलाके से 33 लाख रुपये मूल्य की 1 किलोग्राम से अधिक गांजा अपने कब्जे में लिया है. एंटी नारकोटिक्स सेल ने दो ड्रग पेडलर्स को भी गिरफ्तार किया है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ड्रग्स मामले में अब तक करीब 32 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 14: एजाज खान की प्रॉक्सी बनीं देवोलीना हुईं एविक्ट!
Two drug peddlers arrested in possession of over 1 kg of cannabis worth Rs 33 lakhs from Khar area of #Mumbai last night: Deputy Commissioner of Police, Anti Narcotics Cell
— ANI (@ANI) February 13, 2021
इससे पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने दो कुख्यात ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया था. जिनके प्रमुख ड्रग कार्टेल से जुड़े होने का संदेह थे. एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा बताया था, 'आरोपी इब्राहिम मुजावर, उर्फ इब्राहिम कास्कर को जोगेश्वरी में छापे के दौरान गिरफ्तार किया गया, उसके पास से प्रतिबंधित 100 ग्राम मेफ्रेडोन (एमडी)और एक मर्सिडीज कार जब्त की गई. इब्राहिम इस कार का इस्तेमाल अपने हाई-प्रोफाइल ग्राहकों को ड्रग्स देने और वितरित करने के लिए कर रहा था'
यह भी पढ़ें: जब प्रियंका के लिए ऋतिक रोशन बने रियल लाइफ सुपर हीरो
पूछताछ के बाद आरोपी ने खुलासा किया था कि जब्त किया गया एमडी दक्षिण मुंबई के डोंगरी के आसिफ राजकोटवाला नाम के एक अन्य पैडलर से लिया गया था. तेजी से कार्रवाई करते हुए, एनसीबी ने राजकोटवाला को पकड़ा और उसके कब्जे से थोड़ी मात्रा में 'चरस' बरामद की. दोनों पिछले एक साल से साथ काम कर रहे थे और इब्राहिम भी हिस्ट्रीशीटर निकला. समीर वानखेड़े ने कहा कि वह पुलिसकर्मियों पर हमले और हत्या के प्रयास के मामले में जमानत पर है. गौरतलब है कि एनसीबी ने पिछले साल अगस्त में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में ड्रग्स से जुड़े दो मामले दर्ज किए थे. एनसीबी ने राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शोविक चक्रवर्ती को पिछले साल सितंबर में कई अन्य व्यक्तियों के साथ गिरफ्तार किया था. दोनों फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. एनसीबी ने इस मामले के सिलसिले में सारा अली खान (Sara Ali Khan), श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh), करिश्मा प्रकाश सहित कई हस्तियों से पूछताछ की है.
(इनपुट- आईएएनएस से)