अनन्या पांडे (Annanya Pandey) की फिल्म लाइगर 25 अगस्त को रिलीज हो रही है. ये उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म होगी. फिल्म के प्रमोशन में अनन्या पांडे और उनके कोस्टार विजय देवरकोंडा काफी व्यस्त हैं. दोनों ही एक्टर फिल्म के प्रमोशन के लिए एक जगह से दूसरी जगह पर जा रहे हैं. इसी बीच अनन्या पांडे अपने बेहद बोल्ड और ग्लैमरस लुक से दर्शकों को ध्यान खींचती नजर आ रही हैं. बता दें अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें उन्होंने ग्रीन कलर का क्रॉप टॉप पहने हुए देखा गया है. वहीं टॉप को ग्रीन कलर की स्कर्ट के साथ ही पेयर किया है. इस लुक में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं.उनके ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. फैंस इस लुक को बेहद पसंद कर रहे हैं.
वहीं विजय हमेशा की तरह इस बार भी साधारण लुक में नजर आ रहे थे, उन्होंने पैर में चप्पल पहनी है. वहीं दोनों एक्टर इससे पहले फिल्म के प्रमोशन के लिए गुजरात भी गए थे. इस फिल्म से अनन्या दक्षिण में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. वहीं विजय का भी इसी के साथ बॉलीवुड में डेब्यू होने जा रहा है. देवरकोंडा फिल्म मे एक फाइटर का रोल प्ले करेंगे. साथ ही ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में कई फाइटर सीन्स हैं . साथ ही अन्नया और विजय की जबरदस्त लव स्टोरी देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें-क्या महाभारत को बड़े पर्दे पर जल्द लेकर आएंगे आमिर खान ? जानें एक्टर का जवाब
लाइगर के गाने आफत ने मचाया धमाल
अनन्या पांडे का प्रमोशन के दौरान एक से बढ़कर एक बढ़िया लुक देखने को मिल रहा है. वहीं हाल ही में लाइगर का एक गाना आफत भी रिलीज हुआ था, जो कुछ ही घंटों पर यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा. अनन्या पांडे को इससे पहले दीपिका पादुकोण के साथ वेबसीरिज गहराईयां में देखा गया था. जिसमें उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी भी थे. इस वेबसीरिज को लोगों ने काफी पसंद भी किया था.
HIGHLIGHTS
- बॉलीवुड में डेब्यु करेंगे विजय देवरकोंडा
- प्रमोशन के दौरान दिखा एक से बढ़कर बढ़िया लुक
- ग्रीन कलर की स्कर्ट के साथ ही पेयर किया
Source : News Nation Bureau