Advertisment

Annanya Panday: इस दिग्गज एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा स्टॉक करती हैं अनन्या पांडे, बोलीं-इनकी हर फिल्म देखती हूं

एक्ट्रेस ने कहा, "मुझमें एक स्टॉकर की सभी क्वालिटी हैं. मुझे हर किसी के बारे में सब कुछ जानने की जरूरत है. मेरे व्यक्तित्व का यह गुण मुझे एक्टिंग में भी मदद करता है.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Annanya Panday post

Annanya Panday post( Photo Credit : social media)

Advertisment

अनन्या पांडे (Annanya Panday) सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती है, वो खुद को इंस्टाग्राम स्टॉकर कहती है और हाल ही में उन्होंने अपना एक सीक्रेट रिवील किया है. उन्होंने बताया है कि वो इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा किसको स्टॉक करती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में खुलासा किया कि वो इंस्टाग्राम पर जिसे स्टॉक करती हैं वो एक दिग्गज एक्ट्रेस है. तो ये दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) है, एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बातचीत के दौरान बताया कि वो जीनत अमान (Zeenat Aman) को इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा स्टॉक करती हैं. साथ ही उन्होंने इसका कारण भी बताया कि वो क्यों जीनत को ही सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर स्टॉक करती हैं. 

अनन्या ने कहा कि वह एक स्टॉकर है और उन्हें हर किसी के बारे में सब कुछ जानने की जरूरत है. एक्ट्रेस ने कहा, "मुझमें एक स्टॉकर की सभी क्वालिटी हैं. मुझे हर किसी के बारे में सब कुछ जानने की जरूरत है. मेरे व्यक्तित्व का यह गुण मुझे एक्टिंग में भी मदद करता है. मैं ड्रीम गर्ल 2 की शूटिंग के लिए मथुरा गई थी और मैंने आसपास के लोगों पर बहुत ध्यान दिया. और उनके बोलने का तरीके को भी समझा. मैंने यह सब अपने किरदार में इस्तेमाल किया. जीनत अमान वह शख्स हैं जिन्हें मैं सबसे ज्यादा फॉलो करती हूं. मुझे उनके सभी पोस्ट और लेखन बहुत दिलचस्प लगते हैं. अगर वह किसी फिल्म के सेट से पुरानी तस्वीरें साझा करती हैं, तो मैं सुनिश्चित करती हूं कि वह फिल्म देखूं."

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zeenat Aman (@thezeenataman)

ये भी पढ़ें-Kareena Kapoor OTT Debut: बर्थडे के दिन ही होगा करीना का पहला ओटीटी डेब्यू, वीडियो देख जानें नाम और तारीख

असल जिंदगी में ऐसी हैं अनन्या पांडे

अनन्या (Annanya Panday) ने यह भी बताया कि वह खुद के प्रति सच्ची रहने और सोशल मीडिया पर एक आम लड़की बनने की पूरी कोशिश करती हैं. शूटिंग के लिए उन्हें मेकअप में रहना पड़ता है, लेकिन जब भी वह काम नहीं कर रही होती हैं और रील बनाती हैं तो हमें वह बिना मेकअप के ही नजर आती हैं. उन्होंने कहा कि वह केवल उन्हीं प्रोडक्ट का विज्ञापन करती हैं जिनका इस्तेमाल वह अपने लिए करती हैं. वहीं एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो आज ही उनकी फिल्म ड्रीम गर्ल 2 रिलीज हुई है. 

Source : News Nation Bureau

annanya panday instagram annanya panday news annanya panday annanya panday latest news Latest Hindi news news nation bollywood news annanya panday followers
Advertisment
Advertisment
Advertisment