Advertisment

रणवीर सिंह संग मिलकर अनिल कपूर ने कर दी ये हरकत, आ सकते हैं फैंस की रडार पर

अनिल कपूर (Anil Kapoor) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
RANVEER SINGH

Anil kapoor, Ranveer Singh( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपने खुशमिजाज के लिए जाने जाते हैं. वो (Ranveer Singh) अक्सर अपनी हरकतों से फैंस को एंटरटेंन करते हैं. वहीं जब उनकी मस्ती का हिस्सा अनिल कपूर (Anil Kapoor) बन गए तो भाई क्या कहना दोनों स्टार ने एक साथ अपने झक्कास अंदाज से फैंस का ध्यान खींचा. गुरुवार को हुए अवॉर्ड नाइट में रणवीर और अनिल भी शामिल हुए थे.  वहीं का उनका एक वीडियो वायरल हो रहा हैं.

जिसमें अनिल कपूर अपनी आने वाली फिल्म जुग जुग जियो के गाने पर रणवीर संग डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.  डांस की वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों पूरे मस्ती वाले मूड में हैं. दोनों के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.  

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

यह भी जानिए -  जब सलमान खान की बेगम बनने वाली थी जूही चावला, लेकिन इस शख्स को रास नहीं आया था इनका प्यार

आपको बता दें कि अनिल कपूर (Anil Kapoor) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने रेड कार्पेट पर द पंजाबन गाने पर डांस किया. दोनों के डांस को फैंस ने खूब प्यार दिया. वीडियो में रणवीर और अनिल का कूल लुक फैंस को देखने को मिल रहा है. रणवीर ने प्रिंटिड ब्लैक सूट पहना है. जिसके साथ उन्होंने डार्क सनग्लासेस लगाए हैं वहीं अनिल कपूर के लुक की बात करें तो उन्होंने ग्रे सूट के साथ कलरफुल शर्ट पहनी है. दोनों सेम स्टाइल में एक-दूसरे की तरफ चलते हुए आते हैं और फिर डांस करते हैं. फैंस को दोनों का लुक बहुत पसंद आ रहा है.

Entertainment News Viral national Entertainment News in Hindi entertainm Entertainment News Latest Entertainment News in Hindi Ranveer Singh Entertainment News Today Anil Kapoor jug jugg jeeyo promotion anil kapoor ranveer singh dance video jug jugg jeeyo
Advertisment
Advertisment
Advertisment