फिल्म इंडस्ट्री में अनिल कपूर ने किए पूरे 39 साल, छलक उठा एक्टर का जज्बात

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil kapoor) के आज फिल्म इंडस्ट्री में 39 साल पूरे हो गए हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
anil kapoor

Anil Kapoor ( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil kapoor) इन दिनों अपनी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. आज एक्टर की फिल्म जुग जुग रिलीज हुई है. एक्टर ने अपनी इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की हैं. वहीं अनील के लिए आज खास दिन हैं दरअसल, उनके आज फिल्म इंडस्ट्री में 39 साल पूरे हो गए हैं. उन्होंने बॉलीवुड में एक से बढ़कर फिल्में की हैं. यही वजह हैं कि वो आज इंडस्ट्री के इतने बड़े स्टार हैं. उनकी एक्टिंग को हमेशा सराहा गया है. चाहे वो उनके करियर का शुरुआती दौर रहा हो या फिर उनके अभी का समय हो. उनके फैंस को हमेशा ही उनकी एक्टिंग और फिल्में पसंद आई हैं. आज एक्टर ने फिल्मों में अपने 39 साल पूरे होने पर अपने सोशल मीडिया पर अपने जज्बात साझा किए हैं. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

यह भी जानिए -  एक्टर अर्जुन कपूर की बहन ने चंद दिनों में किया खुदको इतना फिट की मलाइक भी उनके आगे लगी फीकी

आपको बता दें, एक्टर (Anil kapoor) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी एक फिल्म की तस्वीर साझा करते हुए लिखा -, 'वो 7 दिन से जुग जुग जियो तक आज 39 साल!' वहीं उन्होंने दूसरा पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर करते हुए लिखा कि , 'वो सात दिन में प्रेम प्रताप सिंह पटियालावाले से जुग जुग जियो के भीम तक! यह इतनी शानदार यात्रा रही है! आज से 39 साल पहले मेरी जिंदगी बदल गई और पुरानी यादें असली हैं!

यह वीडियो पुरानी यादों की यात्रा है!" अभिनेता के इस पोस्ट को देख फैंस भावुक हो उठे हैं. उनकी (Anil kapoor)इस पोस्ट पर उनके फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं. लोग 39 साल पूरे होने पर उनको लगातार बधाइयां देते हुए नजर आ रहे हैं. 

Source : News Nation Bureau

Anil kapoor age anil kapoor completes 39 years Anil Kapoor anil kapoor debut movie anil kapoor first movie
      
Advertisment