Anant-Radhika Wedding: शादी से पहले एंटीलिया में शिव शक्ति पूजा का आयोजन, जान्हवी से रणवीर तक पहुंचे ये सेलेब्स

अनंत अंबानी की शादी से पहले पहले एंटीलिया में शिव शक्ति पूजा आयोजित की गई. रणवीर सिंह से लेकर अनन्या पांंडे और संजू बाबा तक ने शिव शक्ति पूजा में शिरकत की है

अनंत अंबानी की शादी से पहले पहले एंटीलिया में शिव शक्ति पूजा आयोजित की गई. रणवीर सिंह से लेकर अनन्या पांंडे और संजू बाबा तक ने शिव शक्ति पूजा में शिरकत की है

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
Radhika Anant Wedding

Radhika Anant Wedding ( Photo Credit : Social Media)

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: बिजनेस स्टार किड अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. हालांकि, कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन की खूब धूम मची हुई है. हाल में दोनों की संगीत और हल्दी सेरेमनी का आयोजन किया गया था. वहीं आज, 10 जुलाई को 'एंटीलिया' में शिव शक्ति पूजा का आयोजन किया गया. बताया जा रहा है कि आज ही कपल की मेहंदी सेरेमनी (Anant-Radhika Mehendi Ceremony) और गरबा नाइट भी होगी. ऐसे में इस मौके पर  रणवीर सिंह, शनाया कपूर, अनन्या पांडे, संजय दत्त समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे.

शिव शक्ति पूजा में कौन हुआ शामिल?

Advertisment

सेलेब्स की लिस्ट में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का नाम शामिल हैं. वह ऑफ व्हाइट रंग का कुर्ता पहनकर आए. इस दौरान रणवीर सिंह अकेले दिखे. वहीं,  अनंत और राधिका की मेहंदी सेरेमनी, गरबा नाइट और शिव शक्ति पूजा में संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने भी शिरकत की. इसके साथ ही जान्हवी कपूर के कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया (Shikhar Pahariya) और उनके भाई वीर पहाड़िया भी पहुंचे. दोनों अनंत के अच्छे दोस्ते हैं ऐसे में अंबानी परिवार के हर फंक्शन में नजर आते हैं. साउथ के फेमस डायरेक्टर एटली भी अपनी बीवी प्रिया के साथ पहुंचे.  शिव शक्ति पूजा फंक्शन में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और उनकी वाइफ साक्षी भी नजर आए.

ये भी पढ़ें- Anant Ambani Wedding Card: सामने आया अनंत-राधिका का शुभ आशीर्वाद वेडिंग कार्ड, देखें गेस्ट लिस्ट

छा गईं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस

अनंत राधिका के हर एक फंक्शन में 2017 मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) भी नजर आईं. मानुषी ने क्रीम कलर की साड़ी कैरी की.एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) भी फंक्शन में एक बार फिर छा गईं. जामुनी रंग के हैवी लहंगे में उन्होंने हर किसी को फेल कर दिया. वह एक बार फिर रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ फंक्शन में पहुंची. साथ ही अनन्या पांडे (Ananya Pandey) भी डार्क पर्पल कलर के लहंगे में नजर आईं. शनाया कपूर भी एक बार फिर अंबानी परिवार के फंक्शन में पहुंचीं. वह संगीत सेरेमनी में भी नजर आई थीं. वहीं अंबानी परिवार की बात करें तो शिव शक्ति पूजा में नीता अंबानी ने एक बार फिर सबको फेल कर दिया. नीले रंग की साड़ी में  हीरे के हार पहने वह काफी दिलकश अंदाज में दिखीं. शिव शक्ति पूजा में ज्यादातर हस्तियों ने ब्लू आउटफिट ही कैरी किया. 

ये भी पढ़ें- Anant-Radhika की शादी को अनुराग कश्यप की बेटी ने बताया 'सर्कस', जानें क्यों ठुकराया इनविटेशन?

Source : News Nation Bureau

Entertainment News Anant Ambani Anant ambani Radhika wedding Anant Radhika Shiv Shakti Puja Anant Radhika Mehendi Anant Garba Night
Advertisment