Advertisment

Anant Ambani Wedding Card: सामने आया अनंत-राधिका का शुभ आशीर्वाद वेडिंग कार्ड, देखें गेस्ट लिस्ट

Anant Ambani Wedding Card: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 13 जुलाई को शादी रचाने जा रहे हैं. इस समारोह के लिए आमंत्रण जारी कर दिया गया है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Anant Ambani Wedding Card

Anant Ambani Wedding Card( Photo Credit : social media)

Advertisment

Anant Ambani Wedding Guest List: बिजनेस स्टार किड अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) जल्द शादी रचाने वाले हैं. शहालांकि, कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन की भी खूब धूम मची हुई है. हाल में दोनों ने हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की थी. 5 जुलाई को ग्रैंड संगीत सेरेमनी के बाद अनंत और राधिका ने बॉलीवुड स्टार्स के साथ ही हल्दी और मेहंदी की रस्में पूरी की हैं. अब कपल के मुख्य फंक्शन यानी शादी को लेकर दिलचस्प जानकारी सामने आई है. दोनों की शादी का 'शुभ आशीर्वाद' (Shubh Aashirwad) समारोह 13 जुलाई को होगा. इस कार्यक्रम का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. साथ ही गेस्ट लिस्ट भी सामने आई है. 

ये भी पढ़ें- न हीरे, न मोती, राधिका मर्चेंट ने हल्दी समारोह में पहनी 'फूलों से बनी ज्वैलरी', फैंस बोलें- पूरी शकुंतला

ये दिग्गज हस्तियां होंगी शामिल
 इस समारोह में बॉलीवुड के सभी बड़े सितारे शामिल होंगे जिनमें शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और अमिताभ बच्चन कई बड़े नाम दिए गए हैं. कार्यक्रम के लिए ड्रेस कोड भारतीय फॉर्म होगा। निमंत्रण में यह भी बताया गया है कि शादी में सिर्फ 14 साल से ज्यादा उम्र के मेहमानों को ही आने की परमिशन है. 

गेस्ट लिस्ट देख उड़ जाएंगे होश
मेहमानों की सूची भी शानदार है जिसमें बॉलीवुड बिजनेस से लेकर राजनीति और इंटरनेशनल हस्तियां शामिल हैं. बॉलीवुड से आने वाले लोगों में रणबीर कपूर आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर, जान्हवी कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, शाहिद कपूर, विक्की कौशल शामिल हैं. इंडिया टुडे ने ये कार्ड जारी किया है. 

publive-image

ये नेतागण होंगे शामिल
महाराष्ट्र राजनीति से ठाकरे परिवार, देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे जैसे कई राजनीतिक नेताओं को भी इस समारोह में आमंत्रित किया गया है. अंबानी परिवार ने अंतरराष्ट्रीय हस्तियों को भी आमंत्रित किया है, जिनके लिए परिवार ने निजी जेट की व्यवस्था की है.

कुछ ऐसे होगी शादी
कपल 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शादी रचाने वाले हैं. तीन दिनों तक चलने वाली उनकी शादी में तीन कार्यक्रम होंगे - 13 जुलाई को 'शुभ विवाह', उसके बाद 'शुभ आशीर्वाद' और 14 जुलाई को 'मंगल उत्सव' या शादी का रिसेप्शन होगा. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:

https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

Neeta Ambanibani अनंत अंबानी Shah Rukh Khan Anant Ambani राधिका मर्चेंट Amitabh Bachchan Radhika Merchant
Advertisment
Advertisment
Advertisment