बेटे को सीने से लगाए घर पहुंचे Anand Ahuja, परिवार वालों ने इस तरह किया स्वागत

सोनम अपने न्यू बोर्न बेबी और बिज़नेसमन पति आनंद आहूजा के साथ अपने पिता, एक्टर अनिल कपूर के मुंबई स्थित घर पहुंची. साथ ही सोनम और उनके पति आनंद का उनके बेबी के साथ घर में स्वागत भी किया गया.

author-image
Apoorv Srivastava
एडिट
New Update
anil kapoor sonam kapoor

बेटे को सीने से लगाए घर पहुंचे Anand Ahuja, परिवार ने किया स्वागत( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor baby) ने 20 अगस्त, को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. एक्ट्रेस को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. उसके बाद सोनम अपने न्यू बोर्न बेटे और बिज़नेसमन पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के साथ अपने पिता, एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) के मुंबई स्थित घर पहुंची. साथ ही सोनम और उनके पति आनंद (Sonam and Anand welcome their baby boy) का उनके बेबी के साथ घर में स्वागत भी किया गया. एक पैपराज़ी अकाउंट की इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक वीडियो में यह भी देखा जा सकता है की कैसे जोडी अपने नन्हे मेहमान को गोद में लेकर गृह प्रवेश कर रहे हैं.

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @varindertchawla

दरअसल, ऑनलाईन वीडियो में आनंद अपने बच्चे को बाहों में लेकर घर के अंदर एन्टर करते हुए दिखाई दे रहे हैं. कुछ पल बाद सोनम उनके साथ शामिल हो गई और परिवार ने उनका स्वागत किया, और अनुष्ठानों में भाग लिया. जैसे ही पैपराज़ी ने एक्ट्रेस का नाम पुकारा, सोनम मुड़ी, मुस्कुराई और अपना हाथ हिलाया. अस्पताल से अपने पिता अनिल कपूर के घर पहुंचते समय नए माता-पिता सफेद कपडे पहने हुए नजर आए.

यह भी पढें - Siddharth Malhotra नहीं बल्की Kartik Aryan के साथ लव स्टोरी बनाएंगी Kiara Advani!

इसके अलावा, अनिल कपूर और आनंद आहूजा ने अपने घर से बाहर कदम रखा और पैपराजी और घर के बाहर तैनात पुलिस को मिठाई बांटी. अनिल ने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया और नाना बनने पर लोगों से खूब सारी बधाईयां भी ली. साथ ही उन्होंने अपने घर के बाहर पुलिस अधिकारियों से भी हाथ मिलाया. सोनम कपूर के बेटे को जन्म देने की खबर जबसे सामने आई है उनके फैंस की तो मानो खुशी का ठिकाना ही नहीं है, और अब सब यह जानने के लिए एक्साईटेड हैं की यह जोडी अपने बेटे का क्या नाम रखती है.

sonam kapoor anand ahuja Sonam Kapoor Becoming Mother Anil Kapoor sonam kapoor baby boyy Sonam Kapoor anil kapoor sonam kapoor sonam kapoor as a mother sonam kapoor anand ahuja new born baby boy
      
Advertisment