logo-image

एफआईएएफ 2021 अवार्ड से सम्मानित किए जाएंगे अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बीते दिनों मोतियाबिंद की सर्जरी करवाई है. जिसके बाद बिग बी ने सोशल मीडिया पर एक कविता लिखी जो खूब वायरल हुई थी

Updated on: 10 Mar 2021, 09:50 AM

highlights

  • अमिताभ बच्चन एफआईएएफ अवार्ड से सम्मानित किए जाएंगे
  • अमिताभ बच्चन ने हाल ही में मोतियाबिंद की सर्जरी करवाई है
  • बिग बी ने सोशल मीडिया पर एक कविता लिखी जो खूब वायरल हुई

नई दिल्ली:

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को 19 मार्च को होने वाले एक वर्चुअल शोकेस में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स (एफआईएएफ) द्वारा प्रतिष्ठित 2021 एफआईएएफ अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कहा, 'वर्ष 2021 के लिए एफआईएएफ पुरस्कार प्राप्त करने को लेकर मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं, एक ऐसा कॉज जिसके लिए मैं गहराई से प्रतिबद्ध हूं. हमें इस विचार को मजबूत करना होगा कि फिल्म संग्रह उतना ही आवश्यक है जितना कि फिल्म निर्माण, मुझे उम्मीद है कि हम फिल्म उद्योग और सरकार में अपने सहयोगियों से इस सबसे आवश्यक कारण के लिए और अधिक समर्थन हासिल करने में सक्षम हैं, जिससे हम अपने शानदार फिल्म विरासत का संरक्षण और प्रदर्शन करने के लिए एक केंद्र बनाने को लेकर अपने सपने को साकार कर सकें.'

यह भी पढ़ें: 'Har Funn Maula' से पहले भी आमिर खान दिखा चुके हैं डांस का दम

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

78 वर्षीय बॉलीवुड आइकन अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का नाम एफआईएएफ संबद्ध फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा नामित किया गया, जो फिल्म निमार्ता और आर्काइविस्ट शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर द्वारा स्थापित एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो भारत की फिल्मी विरासत के संरक्षण, रेस्टोरेशन, प्रलेखन, प्रदर्शनी और अध्ययन के लिए समर्पित है. उन्होंने कहा कि हम अपने एंबेसडर अमिताभ बच्चन का लगातार समर्थन मिलेन को लेकर खुशकिस्मत हैं जिन्होंने हमारी फिल्मी विरासत को बचाने का हमेशा समर्थन किया है.

यह भी पढ़ें: '52 गज का दामन' गाने ने तोड़ा रिकॉर्ड, 70 करोड़ लोगों ने देखा Video

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बीते दिनों मोतियाबिंद की सर्जरी करवाई है. जिसके बाद बिग बी ने सोशल मीडिया पर एक कविता लिखी जो खूब वायरल हुई थी. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने लिखा, 'हूं दृष्टिहीन ,पर दिशाहीन नहीं मैं, हूं सुविधाहीन, असुविधाहीन नहीं मैं. सहलाने वालों की, मृदु है संगत, बहलाने वाले सब, यहां सुसज्जित. स्वस्थ रहने का प्यार मिला; हृदय प्रफुल्लित आभार खिला; कुछ क्षण के लिए हूं मैं समयबद्ध, प्रार्थनाओं के लिए हूं मैं करबद्ध. हां हूं करबद्ध, सदा मैं करबद्ध.' बिग बी के वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ वर्तमान में अजय देवगन द्वारा निर्देशित थ्रिलर 'मेडे' की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में रकुल प्रीत सिंह भी नजर आने वाली हैं. इसके अलावा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की आने वाली फिल्म अयान मुखर्जी (Ayan Mukharji) की ब्रह्मास्त्र है जिसमें उनके साथ आलिया और रणबीर कपूर भी नजर आएंगे.