अमिताभ बच्चन ने धोनी की बेटी को कैप्टन बता पूछ लिया अनोखा सवाल

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने बेटी को जन्म दिया जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उन क्रिकेटर्स की लिस्ट वायरल हो गई, जिनके घर में बेटी है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
amitabh bachchan

अमिताभ बच्चन ने विराट अनुष्का की बेटी पर किया मजेदार पोस्ट( Photo Credit : फोटो- @amitabhbachchan Instagarm)

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हाल ही में क्रिकेटर्स की बेटियों पर मजेदार पोस्ट शेयर करते हुए सवाल पूछा है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने बेटी को जन्म दिया जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उन क्रिकेटर्स की लिस्ट वायरल हो गई, जिनके घर में बेटी है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ऐसी ही एक लिस्ट शेयर करते हुए सवाल पूछा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: काजोल ने 'बेबी डॉल' सॉन्ग पर किया जबरदस्त डांस, Video हुआ वायरल

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने लिखा, 'और महेंद्र सिंह की भी बेटी है. क्या वह टीम की कप्तान होगी.' अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर जो लिस्ट शेयर की है उसमें हरभजन सिंह, नटराजन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, आर. अश्विन, रोहित शर्मा, गौतम गंभीर, सुरेश रैना,  ऋद्धिमान साहा, रविंद्र जडेजा, अजिंक्या रहाणे समेत कुल 11 क्रिकेटरों के नाम शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: गौहर खान को 'तांडव' के रिलीज का बेसब्री से है इंतजार, कही ये बात

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स सोशल मीडिया पर उन्हें घेरने लगे हैं और वंशवाद के आरोप लगा रहे हैं. बता दें कि अमिताभ बच्चन ने क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के मौजूदा सीजन की शूटिंग पूरी कर ली है. दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ब्लॉग पर प्रशंसकों को सूचित किया कि उन्होंने केबीसी सीजन 12 की शूटिंग पूरी कर ली है. बिग बी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा, 'मैं थक गया हूं . मेरा माफीनामा . केबीसी के अंतिम दिन की शूटिंग का बहुत लंबा दिन .. लेकिन यह याद रखिए. काम काम है और पूरी ईमानदारी के साथ इसे करना चाहिए.' बिग बी ने कहा, 'प्यार, देखभाल, स्नेह और प्रशंसा. पूरी टीम के इस भाव के लिए अत्यधिक आभार. आगे बढ़ने का समय है. भावुक पल. लेकिन कल एक और दूसरा दिन है.'

Source : News Nation Bureau

MS Dhoni ms dhoni daughter Amitabh Bachchan
      
Advertisment