अमिताभ बच्चन ने शेयर की 'Brahmastra' की झलक, इस दिन रिलीज होगा मोशन पोस्टर

फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) रणबीर कपूर, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के अलावा डिम्पल कपाड़िया, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी भी नजर आएंगे

फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) रणबीर कपूर, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के अलावा डिम्पल कपाड़िया, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी भी नजर आएंगे

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
bramastra

अमिताभ बच्चन ने शेयर की 'Brahmastra' की झलक( Photo Credit : फोटो- @amitabhbachchan Instagram)

बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) का इंतजार दर्शक बीते 1 साल से कर रहे हैं. फिल्म में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से लेकर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म की स्टार कास्ट ने आज 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) की एक झलक शेयर करते हुए बताया कि फिल्म का मोशन पोस्टर कल रिलीज हो रहा है. अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पहली बार बॉलीवुड के लव बर्ड्स आलिया और रणबीर स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें: 'Jersey' के पोस्टर में दिखी 'कबीर सिंह' की झलक, शाहिद के लुक की हो रही तारीफ

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने फिल्म के फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, 'ब्रह्मास्त्र को दुनिया के साथ साझा करने की हमारी यात्रा आखिरकार शुरू हो रही है! प्यार. रोशनी और आग. कल आ रहा है ब्रह्मास्त्र का मोशन पोस्टर.' फर्स्ट लुक पर फैंस कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि उन्हें इस फिल्म का इंतजार है. 

फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) रणबीर कपूर, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के अलावा डिम्पल कपाड़िया, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी भी नजर आएंगे. फिल्म अपनी थीम की वजह से काफी समय से चर्चा में है. बीते दिनों अयान मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें निर्देशक फिल्म के स्टार कास्टों के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही रणवीर कपूर का एक पोस्टर भी रिलीज किया गया था जिसमें अभिनेता एक जादूगर की तरह हाथ से आग को आगे की एक करते दिख रहे थे. फिल्म का ऐलान 2017 में किया गया था, जिसके बाद से लेकर अब तक, कई बार फिल्म की रिलीज डेट को टाला जा चुका है.

HIGHLIGHTS

  • 'ब्रह्मास्त्र' का मोशन पोस्टर कल होगा रिलीज
  • फिल्म का पोस्टर अमिताभ बच्चन ने शेयर किया है
  • फिल्म में रणबीर और आलिया नजर आएंगे
brahmastra poster brahmastra alia bhatt Brahmastra Ranbir Kapoor Amitabh Bachchan Brahmastra
Advertisment