New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/25/amitabhjaya-62.jpg)
बिग बी ने पत्नी जया और बेटी श्वेता के साथ की शूटिंग( Photo Credit : फोटो- @amitabhbachchan Instagarm)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
बिग बी ने पत्नी जया और बेटी श्वेता के साथ की शूटिंग( Photo Credit : फोटो- @amitabhbachchan Instagarm)
महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने पत्नी जया बच्चन और बेटी श्वेता (Shweta Bachchan) के साथ शूटिंग के कई तस्वीरों को साझा करते हुए कहा कि उनमें परिवार के साथ मिलकर काम करने के दौरान आपसी सौहार्द भावना पैदा होती है. बिग बी ने अपने सोशल मीडिया पर शूट के दौरान ली गई तस्वीरें साझा की हैं. तस्वीरों में तीनों पारंपरिक परिधान में नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में चल रही महामारी के बीच सेट पर जो सावधानियां बरती जा रही हैं, उसकी भी झलक मिल रही है.
यह भी पढ़ें: Durgamati Trailer: रोंगटे खड़े कर देगा भूमि पेडनेकर की फिल्म 'दुर्गामती' का ट्रेलर, देखें Video
एक तस्वीर में बिग बी पीले रंग के कुर्ते और बीज रंग की पगड़ी में दिख रहे हैं, कैमरे की ओर मुस्कुराते हुए ली गई तस्वीर में उन्होंने गुलाबी रंग की साड़ी पहने जया और बीज रंग की साड़ी पहने श्वेता को भी कैद किया है. एक अन्य तस्वीर में वह एक सफेद रंग के कुर्ते में और जया हरे रंग की साड़ी में दिख रही हैं, जबकि श्वेता क्रीम रंग के सूट में दिख रही हैं. उन्हें ब्रेक के दौरान मास्क पहने हुए देखा जाता है.
यह भी पढ़ें: करीना संग मिट्टी के बर्तन बनाते नजर आए तैमूर, क्यूटनेस से भरा है ये Video
बिग बी ने इन तस्वीरों के साथ ट्विटर पर पोस्ट में लिखा, काम में व्यस्त परिवार. उन्होंने अपने आधिकारिक ब्लॉग में इन तस्वीरों के साथ लिखा, "एक साथ काम कर रहा परिवार .. और एक-दूसरे के प्रति एकजुटता और सौहार्द की भावना .. और साझा करना और सुझाव देना और .. अच्छी तरह से बस वहां रहना .. उन विचारों में .. जो दर्द और हानि से पीड़ित हैं .. लेकिन काम आगे बढ़ता है और अंत में .. अभी भी एकरूपता है."
Source : IANS