/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/28/amitbahmayday1-80.jpg)
शूटिंग के पहले दिन नर्वस हुए अमिताभ बच्चन( Photo Credit : फोटो- @SrBachchan Twitter)
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'मेडे' (MayDay) की शूटिंग शुरू कर दी है. अब तक सैकड़ों फिल्मों में काम कर चुके अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने शूटिंग से पहले एक ट्वीट किया जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है. अमिताभ ने अपने इस ट्वीट में कहा कि फिल्म की शूटिंग के पहले दिन उनकी हालत खराब है. अमिताभ का ऐसा ट्वीट देखकर उनकी को-स्टार एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने इस पर रिएक्शन दिया है.
यह भी पढ़ें: वरुण धवन के बाद अब होगी श्रद्धा कपूर की शादी! शक्ति कपूर ने कही ये बात
T 3796 - नई फ़िल्म का पहला दिन , और हालत ख़राब ! tension apprehension नर्वस इयं pic.twitter.com/fH9IRhI1Dm
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 27, 2021
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'नई फिल्म का पहला दिन, और हालत खराब. तनाव की आशंका.' इस ट्वीट के साथ अमिताभ ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह व्हाइट जैकेट पहने गाड़ी से उतरकर जाते नजर आ रहे हैं.
यह भी देखें: शहनाज गिल का स्पेशल बर्थडे सेलिब्रेशन
Sirrrrr 🙏🏻🙏🏻 yeh baat mujhe kehni chahiye 🙈😁 soooo thrilled , nervous , excited to kickstart work with you https://t.co/0qr65C1j9S
— Rakul Singh (@Rakulpreet) January 28, 2021
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने लिखा, 'सर ये बात तो मुझे कहनी चाहिए. बहुत ज्यादा थ्रिल्ड, नर्वस और एक्साइटेड हूं आपके साथ काम शुरू करने के लिए.' रकुल के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि थ्रिलर ड्रामा फिल्म 'मेडे' (MayDay) द्वारा निर्देशित और निर्मित है. फिल्म में रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) पायलट का किरदार निभाती नजर आएंगी. वहीं अमिताभ के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्होंने फेमस क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' (Kaun Banega Crorepati 12) की शूटिंग पूरी की है. आने वाले समय में अमिताभ फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे.
Source : News Nation Bureau