Amitabh Bachchan ने परमार्थ निकेतन आश्रम में की गंगा आरती

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ साउथ की स्टार एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और एक्टर सुनील ग्रोवर भी ऋषिकेश में मौजूद हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
amitabh bachchan

Amitabh Bachchan ने परमार्थ निकेतन आश्रम में की गंगा आरती( Photo Credit : फोटो- IANS)

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों ऋषिकेश में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. अमिताभ के साथ साउथ की स्टार एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और एक्टर सुनील ग्रोवर भी ऋषिकेश में मौजूद हैं. 25 मार्च से फिल्म 'गुडबाय' की टीम उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों पर शूटिंग कर रही है. शूटिंग के लिए जब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ऋषिकेश पहुंचे तो वह परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती के सानिध्य में विश्व विख्यात परमार्थ गंगा आरती में शामिल हुए.

Advertisment

यह भी पढ़ें: VIDEO: Yuzvendra Chahal की पत्नी ने दिखाया शूटिंग से मैच तक का सफर

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

अमिताभ की फिल्म की शूटिंग परमार्थ निकेतन की यज्ञशाला, आश्रम परिसर और बगीचों में भी हुई है. स्वामी चिदानंद सरस्वती ने अमिताभ बच्चन को रूद्राक्ष का पौधा, रूद्राक्ष की माला और सद्साहित्य भेंट किया है. इस दौरान स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि उत्तराखंड फिल्मों के लिए महत्वपूर्ण डेस्टिनेशन है, हिमालय की पवित्र वादियां, मां गंगा का पावन तट दुनिया के सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन में से एक बनता जा रहा है. उत्तराखंड में अब तक कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और फिल्म की टीम को देखने के लिए लोगों की भीड़ शूटिंग सेट के आस-पास दिखाई दे रही है.

Parmarth Niketan in Rishikesh Parmarth Niketan Amitabh Bachchan Amitabh Bachchan at Parmarth Niketan Amitabh Bachchan Rishikesh Amitabh Bachchan photo
      
Advertisment