New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/24/artical-29.jpg)
Abhishek Bachchan and Amitabh Bachchan( Photo Credit : social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Abhishek Bachchan and Amitabh Bachchan( Photo Credit : social media)
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) एक जाने- माने स्टार हैं, उनकी 2006 में आई फिल्म धूम 2 बॉक्सआफिस पर जबरदस्त हिट हुई. फिल्म में ऋतिक रोशन और अभिषेक बच्चन की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आई. वहीं अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने बेटे की सफलता का जश्न मना रहे थे, उस वक्त फिल्म के निर्देशक संजय गढ़वी ने एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक बच्चन के लिए ऐसी बात बोली जिससे अमिताभ बच्चन नाराज हो गए. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय, बिपाशा बसु (Bipasha basu) और उदय चोपड़ा ने भी अभिनय किया था. संजय गढ़वी ने ऐसा क्या बोला पूरी बात हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे.
2006 में रिलीज़ हुई, धूम 2 में अभिषेक ने एक पुलिस वाले की भूमिका निभाई थी, वही भूमिका जो उन्होंने फिल्म के प्रीक्वल में भी निभाई थी, ऋतिक ने धूर्त मिस्टर ए की भूमिका निभाई थी, जो दुनिया भर से कीमती सामान लूटने में माहिर है. जब अमिताभ को संजय की टिप्पणियों के बारे में पता चला, तो उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपनी नाराजगी जाहिर की. सीधी बात पर प्रभु चावला के साथ बातचीत में, बच्चन ने कहा कि एक निर्देशक की ओर से अपनी ही फिल्म के एक अभिनेता की आलोचना करना बहुत "नीच" था.
ये भी पढे़ं-Pradeep Sarkar Passed Away: कंगना रनौत ने जताया शोक, शेयर किया भावुक कर देने वाला वीडियो
'बहुत नीच हरकत है'
दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान संजय गढ़वी ने अभिषेक बच्चन के लिए कहा कि वह ऋतिक रोशन के मुकाबले पीट गए हैं, ऋतिक रोशन की तुलना में वो इतने अच्छे नहीं थे. इसी बात का अमिताभ बच्चन ने कटाक्ष किया है, और उन्होंने निर्देशक से सवाल पूछते हुए कहा, “मैंने वह इंटरव्यू पढ़ा जिसमें उन्होंने अभिषेक के बारे में कहा था कि धूम में वह खत्म हो गया है, पीट गया है. मुझे लगता है कि किसी भी निर्देशक के लिए अपनी ही फिल्म के लिए किसी अभिनेता की आलोचना करना बहुत नीची बात है. अगर आपको अभिषेक पसंद नहीं था तो आपने उसे हायर क्यों किया? और यदि तुमने उसे काम पर रखा है, तो तुम उसकी निन्दा क्यों करेगो?” अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इंटरव्यू के दौरान ये तक कहा था कि अगर वह इस फिल्म में नहीं होते तो फिल्म नहीं चलती.
पहली दो धूम फिल्म का निर्देशन करने के बाद, संजय गढ़वी ने धूम 3 का निर्देशन नहीं किया. आमिर खान, कैटरीना कैफ, उदय चोपड़ा और अभिषेक बच्चन अभिनीत फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित की गई थी.