logo-image

Lockdown Effect: बड़े पर्दे पर नहीं, यहां रिलीज होगी अमिताभ-आयुष्मान की फिल्‍म 'गुलाबो-सिताबो'

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ इस बात की पुष्टि की है कि उनकी आगामी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' (Gulabo Sitabo) बड़े पर्दे पर पहले रिलीज होने के बजाय सीधे तौर पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी

Updated on: 14 May 2020, 11:55 AM

नई दिल्ली:

कई अटकलों के बाद फिल्मकार शूजित सरकार ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ इस बात की पुष्टि की है कि उनकी आगामी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' (Gulabo Sitabo) बड़े पर्दे पर पहले रिलीज होने के बजाय सीधे तौर पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. जूही चतुर्वेदी द्वारा लिखित इस फिल्म को 12 जून को अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर जारी किया जाएगा. फिल्म के मुख्य अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कहा, ''गुलाबो सिताबो' जिंदगी का एक सार है. इस ड्रामा व कॉमेडी फिल्म को घर पर परिवार के साथ देखें.'

यह भी पढ़ें: VIDEO: टीवी की बिटिया रतन राजपूत ने सिखाया ये टोटका, आपने देखा क्‍या

कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी के चलते देशव्यापी लॉकडाउन से पहले इस फिल्म का सिनेमाघरों में रिलीज होना तय था. फिल्म के निर्देशक शूजित सरकार (Shoojit Sircar) ने कहा, 'भारतीय मनोरंजन के लिए यह एक नए युग की शुरूआत है.'

यह भी पढ़ें: अनिल कपूर ने अपने 'जेम्‍स' ऋषि कपूर को ऐसे किया याद, शेयर की यादगार तस्‍वीर

शूजित सरकार (Shoojit Sircar) आगे कहते हैं, 'मुझे खुशी है कि दुनिया भर के दर्शक हमारी इस फिल्म को देख पाएंगे और फिल्म में उनके लिए मौजूद किस्से का आनंद उठा पाएंगे. 'गुलाबो सिताबो' एक मजेदार, हल्के मिजाज की फिल्म है, जिसका लुफ्त दर्शक अपने परिवार के साथ ले सकेंगे. फिल्म में अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा.'

इस डिजिटल रिलीज के साथ 'गुलाबो सिताबो' (Gulabo Sitabo) 200 से अधिक देशों व क्षेत्रों में दिखाई जाएगी. भारत में अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) के निदेशक और कंटेट हेड विजय सुब्रमण्यम ने कहा, 'यह हमारे ग्राहकों के घर तक एक बेहतर सिनेमाई अनुभव पहुंचाने का हमारा पहला प्रयास है.' राइजिंग सन फिल्म्स प्रोडक्शंस के बैनर तले रोनी लाहिड़ी और शील कुमार ने इसका निर्माण किया है.