New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/05/12/alluarjun-54.jpg)
अल्लू अर्जुन ने जीती कोरोना से जंग( Photo Credit : फोटो- @alluarjunonline Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अल्लू अर्जुन ने जीती कोरोना से जंग( Photo Credit : फोटो- @alluarjunonline Instagram)
तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई है. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने बताया कि उनका 15 दिनों के क्वारंटीन के बाद कोविड टेस्ट नेगेटिव आया है. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने इंस्टाग्राम पर एक नोट पोस्ट किया जिसमें लिखा है, 'सभी को नमस्कार! मेरा 15 दिनों के क्वारंटीन में रहने के बाद कोविड परीक्षण निगेटिव आया है. मैं अपने सभी शुभचिंतकों और प्रशंसकों को उनकी इच्छाओं और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.' अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि इस लॉकडाउन से मामलों को कम करने में मदद मिलेगी. घर में सुरक्षित रहें और सभी के प्यार के लिए धन्यवाद.'
यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र ने कोरोना के बढ़ते मामलों से बढ़ती उदासी को दूर भगाने का बताया तरीका, Video हुआ वायरल
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने नोट को काले दिल वाले इमोजी के साथ कैप्शन दिया. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने 28 अप्रैल को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कोविड पॉजिटिव होने की घोषणा की थी. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun)ने ट्वीट किया था, 'सभी को नमस्कार, मेरा कोविड पॉजिटिव आया है. मैंने खुद को घर पर अलग-थलग कर लिया है और प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं. मैं उन लोगों से अनुरोध करता हूं जो मेरे संपर्क में आए हैं.' 'घर पर रहें, सुरक्षित रहें और मौका मिलने पर टीका लगवाएं. मैं अपने सभी शुभचिंतकों और प्रशंसकों से अनुरोध करता हूं कि वे मेरी चिंता न करें क्योंकि मैं ठीक हूं.'
बता दें कि कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर से देश में हाहाकार मचा हुआ है. इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी कोरोना महामारी जमकर कहर बरपा रही है. कई सेलीब्रेटी इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं तो कई इस खतरनाक वायरस की चपेट में आकर जिंदगी की जंग हार चुके हैं. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के करियर की बात करें तो में उनकी सुपरहिट आर्या ने शुक्रवार को अपनी रिलीज के 17 साल पूरे कर लिए. इस खास अवसर पर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए याद किया कि कैसे फिल्म ने उनके पूरे करियर को ही बदल दिया था. अल्लू अर्जुन ने कहा कि इस फिल्म ने बहुत सारे लोगों के जीवन को बदल दिया. इसने एक अभिनेता के रूप में मेरे जीवन का ढंग ही बदल दिया.
(इनपुट- आईएएनएस)
HIGHLIGHTS