69th National Film Awards: अल्लू अर्जुन ने रचा इतिहास, मेगास्टार चिरंजीवी ने की तेलुगु सिनेमा की सराहना 

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को पुष्पा के लिए बेस्ट अभिनेता का पुरस्कार मिला, वहीं एमएम कीरावनी को आरआरआर के लिएबेस्टम्यूजिक डायरेक्शन का अवार्ड जीता. 24 अगस्त को डायरेक्शन ऑफ फिल्म फेस्टिवल द्वारा 69वें राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड की घोषणा की गई.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
pushpa thumb

69th National Film Awards( Photo Credit : FILE PHOTO)

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को पुष्पा के लिए बेस्ट अभिनेता का पुरस्कार मिला, वहीं एमएम कीरावनी को आरआरआर के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन के लिए अवार्ड जीता है. 24 अगस्त को डायरेशन ऑफ फिल्म फेस्टिवल द्वारा 69वें राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड की घोषणा की गई. जिसमें  हिंदी से लेकर तेलुगु और उड़िया तक, कई फिल्म इंडस्ट्री को मान्यता मिली और उन्हें विजेता घोषित किया गया. जश्न के बीच, मेगास्टार चिरंजीवी ने इस साल छह राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के लिए तेलुगु सिनेमा की सराहना की.

Advertisment

अपना ट्वीट टैग कर चिरंजीवी ने दी बधाई 

चिरंजीवी ने ट्विटर पर सभी अवार्ड जीतने वाले एक्टर और डायरेक्टर्स को अपने ट्वीट में टैग करके बधाई दी. उन्होंने लिखा, "69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2021 के सभी पुरस्कार विजेताओं को हार्दिक बधाई!!!! तेलुगु सिनेमा के लिए भी यह गर्व का पल है. प्रतिष्ठित राष्ट्रीयबेस्टअभिनेता पुरस्कार के लिए विशेष रूप से मेरे सबसे प्यारे बन्नी अल्लूअर्जुन को हार्दिक बधाई! आप पर गर्व है. 

यह भी पढ़ें- National Film Awards 2023: कंगना की फिल्म को नहीं मिला कोई नेशनल अवार्ड, एक्ट्रेस ने ऐसे किया रिएक्ट

आखिरी बार भोला शंकर दिखें थे अभिनेता

इस बीच, चिरंजीवी को आखिरी बार भोला शंकर में तमन्ना भाटिया और कीथी सुरेश के साथ देखा गया था. मेगास्टार ने हाल ही में अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी अगली फिल्म की भी घोषणा की. वह अगली बार वशिष्ठ द्वारा निर्देशित और वामसी, विक्रम और प्रमोद द्वारा निर्मित एक फंतासी फिल्म में दिखाई देंगे.

बता दें, गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित कार्यक्रम में अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला. आर माधवन की 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' को बेस्ट फीचर फिल्म का पुरस्कार दिया गया. आलिया भट्ट और कृति सेनन ने 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'मिमी' में अपने प्रदर्शन के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता. इसके अलावा कई अन्य भाषाओं के सिनेमा ने भी पुरस्कार जीता.

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023 लिस्ट

बेस्ट मिशिंग फिल्म- बूम्बा राइड
बेस्ट असमिया फिल्म- अनुर
बेस्ट बंगाली फिल्म- कालकोहो
बेस्ट हिंदी फिल्म- सरदार उधम
बेस्ट कन्नड़ फिल्म- 777 चार्ली
बेस्ट गुजराती फिल्म- चेलो शो
बेस्ट मैथिली फिल्म- समानान्तर
बेस्ट मराठी फिल्म- एकदा काय जाला
बेस्ट मलयालम फिल्म- होम
विशेष जूरी पुरस्कार- शेरशाह
बेस्ट बाल कलाकार- भाविन रबारी, छैलो शो

Source : News Nation Bureau

chiranjeevi national film awards national film awards 69th National Film Awards Telgu film natinal awards telgu Film Awards national film awards chiranjeevi
      
Advertisment