आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर खबरों में आ ही जाती हैं. एक्ट्रेस (Alia Bhatt) का इस बार खबरों में आने का कारण तो साफ है. दरअसल, आलिया (Alia Bhatt) की बेस्टी मेघना गोयल की (Meghna Goyal) की शादी थी. जहां वो जमकर फन करते हुए नजर आईं. उनके बीच कितनी गहरी दोस्ती है. यह भी साफ देखने में पता चल रहा था. एक्ट्रेस (Alia Bhatt) ने अपनी बेस्टी के साथ कई सारी तस्वीरें ली, जिसमें वो तरह - तरह के पोज देते हुए नजर आईं. एक्ट्रेस (Alia Bhatt) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
यह भी जानें- जब Madhuri Dixit और Anil Kapoor के रिश्ते पर उठे थे सवाल, धकधक गर्ल ने दिया था ऐसे जवाब
आपको बतादें, दुल्हन से ज्यादा तो लाइम लाइट आलिया लूट रही थी. उनकी तस्वीरों को देखने के बाद लोग उनके और भी ज्यादा कायल हो गए हैं. पार्टी में आलिया भट्ट (Alia Bhatt Photos) ने अपने शानदार लुक से सारी महफिल लूट ली. इस शादी में आलिया भट्ट (Alia Bhatt Film)ने ब्रालेट के साथ प्लाजो पहना था, जिसे उन्होंने श्रग के साथ वियर किया था. इसके साथ ही वो फुल मस्ती के मूड में नजर आ रही थी.