Alia Bhatt से मिलने लंदन पहुंचे करण जौहर( Photo Credit : फोटो- @manishmalhotra05 Instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है जिसके बाद से फैंस और उनके करीबी बधाई दे रहे हैं. आलिया को बधाई देने के लिए फिल्ममेकर करण जौहर तो लंदन तक पहुंच गए हैं. आलिया भट्ट और करण जौहर के बीच बेटी और पिता वाला रिश्ता है, आलिया ने करण जौहर के साथ ही अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. सोशल मीडिया पर आलिया की तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वह करण जौहर और बॉलीवुड के फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: Mira Rajput को इटली के इस होटल में मिला खराब एक्सपीरिएंस, सोशल मीडिया पर लगाई फटकार
आलिया की इस तस्वीर को मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इसके अलावा मनीष मल्होत्रा ने करीना कपूर, गौरी खान के साथ भी तस्वीरें शेयर की हैं. जिससे लगता है कि सभी इन दिनों लंदन में ही हैं. आलिया तस्वीर में काफी खुश और चिल मूड में दिखाई दे रही हैं. इस दौरान आलिया भट्ट व्हाइट कलर का शर्ट में बालों में बन बनाए दिख रही हैं. तस्वीर के साथ मनीष मल्होत्रा ने लिखा, 'टेकिंग इन द लंदन सन.' वहीं करीना कपूर संग शेयर की गई तस्वीर में लिखा है, 'मेरी फेवरेट करीना कपूर के साथ.' बता दें कि आलिया भट्ट इन दिनों अपने हॉलीवुड डेब्यू हार्ट ऑफ स्टोन की शूटिंग लदंन में कर रही है. वहीं करीना कपूर परिवार संग लंदन वेकेशन मनाने गई हैं.