Alia Bhatt : आलिया भट्ट ने खुद में किया ऐसा बदलाव, लोगों ने कहा- 'छोटी बच्ची'

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी फिटनेस से हर किसी को मात दे रही हैं. उनके लुक को देखकर ये अंदाजा लगा पाना मुश्किल हो रहा है कि वो एक बच्ची की मां हैं. अपनी बच्ची राहा के जन्म के तुरंत बाद वो अपने सुडौल अवतार में वापस आ गईं हैं.

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी फिटनेस से हर किसी को मात दे रही हैं. उनके लुक को देखकर ये अंदाजा लगा पाना मुश्किल हो रहा है कि वो एक बच्ची की मां हैं. अपनी बच्ची राहा के जन्म के तुरंत बाद वो अपने सुडौल अवतार में वापस आ गईं हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
image 1  2

Alia Bhatt( Photo Credit : Social Media)

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी फिटनेस से हर किसी को मात दे रही हैं. उनके लुक को देखकर ये अंदाजा लगा पाना मुश्किल हो रहा है कि वो एक बच्ची की मां हैं. अपनी बच्ची राहा के जन्म के तुरंत बाद वो अपने सुडौल अवतार में वापस आ गईं हैं, एक्ट्रेस को हाल ही में डबिंग स्टूडियो के बाहर देखा गया था, जहां पर उन्होंने  खुशी-खुशी पैपराजी के लिए पोज दिया. सामने आए वीडियो में उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रेस पहन रखी थी. इसके अलावा उनके हाथ में एक पानी की बोतल भी थी. अपने वर्कआउट के लिए, आलिया ने पूरी तरह से बिना मेकअप के रहना पसंद किया, इसके बावजूद उनका लुक क्लासी लग रहा था. फैंस उनकी ब्यूटी को देखकर हैरान थे. लोगों को वो एक छोटी बच्ची की तरह मासूम लग रही थी. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : R Mayilsamy passes away: टॉलीवुड एक्टर आर मायिलसामी का हुआ निधन, साउथ इंडस्ट्री में छाया शोक का माहौल

आपको बता दें कि उन्होंने अपने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने अपनी स्किन को लेकर बात की. उन्होंने ये शेयर किया कि कैसे प्रेग्नेंसी के दौरान, उनकी त्वचा वास्तव में संवेदनशील हो गई थी और उस दौरान हर चीज ने उनकी त्वचा को परेशान कर दिया था. हालांकि अदाकारा ने अपने ऊपर काम किया और दोबारा खुद को पहले जैसे मेंटेन किया. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो, आलिया फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी, जिसका निर्देशन करण जौहर (Karan Johar) ने किया है. यह इस साल जुलाई में रिलीज होगी. इसके अलावा एक्ट्रेस के पास कई सारे प्रोजेक्ट हैं , जिनपर वो काम कर रही हैं. 

यह भी पढ़ें : Shehzaada: दूसरे दिन भी उम्मीदों पर नहीं खड़ा हो पाया 'शहजादा', की इतनी कमाई 

Bollywood News Alia Bhatt karan-johar bollywood bollywood today news
Advertisment