New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/30/alia-bhatt-96.jpg)
Alia Bhatt ने 'चिकन' को बताया था Yummy( Photo Credit : फोटो- @aliaabhatt Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Alia Bhatt ने 'चिकन' को बताया था Yummy( Photo Credit : फोटो- @aliaabhatt Instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को हाल ही में पेटा (PETA) ने सम्मानित किया है. पेटा (PETA) ने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) पेटा पर्सन ऑफ द ईयर 2021 (PETA Person Of The Year 2021) के लिए चुना है. आलिया ने बीते दिनों 'फ्लेदर' नाम के एक फूल कंपनी में इन्वेस्ट किया था जो मंदिरों में जमा फूलों से चमड़ा बनाती है. इसके अलावा आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की वीगन किड्सवियर लाइन, एड-ए-मम्मा ने 2021 पेटा इंडिया फैशन अवार्ड जीता है. लेकिन इसी बीच आलिया का कई साल पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह चिकन को अपना फेवरेट मील बताती नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: फिल्म RRR को भारी पड़ सकती है जनवरी रिलीज, दांव पर हैं 400 करोड़
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का वायरल हो रहा वीडियो साल 2012 में यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के पीछे वीडियो में फिल्म 'लव शव ते चिकन खुराना' (Luv Shuv Tey Chicken Khurana) का पोस्टर नजर आ रहा है. वीडियो देखकर लग रहा है जैसे कि आलिया फिल्म से जुड़े किसी ईवेंटे में शामिल हुई थीं जहां उन्होंने अपने चिकन के प्रति प्यार का इजहार किया था. वीडियो में आलिया कह रही हैं की चिकन यम्मी होता है और प्रोटीन से भरपूर होता है इसलिए खाना चाहिए. यहां देखिए वीडियो...
आलिया भट्ट अब प्योर वेजिटेरियन हैं. आलिया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके लिए नॉनवेज से शुद्ध शाकाहारी खाने से स्विच करना बेहद आसान था. बता दें कि आलिया भट्ट को जानवरों से कितना प्यार है वो उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी दिख जाता है. आलिया के पास कई बिल्लियां है जिनके साथ वह अक्सर ही अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. बात करें पेटा पर्सन ऑफ द ईयर (PETA Person Of The Year) के खिताब की तो इससे पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा, अभिनेता जॉन अब्राहम, अनुष्का शर्मा, सनी लियोन, आर. माधवन, जैकलीन फर्नांडिस, हेमा मालिनी और सोनम कपूर आहूजा को जानवरों की अलग-अलग तरीकों से मदद करने के लिए सम्मान मिल चुका है.
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau