आलिया भट्ट को पसंद आई अजय देवगन की रॉल्स रॉयस कार, Video हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) साड़ी पहने नजर आ रही हैं और अजय देवगन की कार को अंदर से देख रही हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
aliaabhatt

आलिया भट्ट को पसंद है अजय देवगन की रॉल्स रॉयस कार( Photo Credit : फोटो- @aliaabhatt Instagram)

आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म का ट्रेलर भी आज रिलीज हो गया है जिसे दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हाल ही में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं जहां अजय देवगन (Ajay Devgn) भी आए. इस दौरान अजय अपनी शानदार कार रॉल्स रॉयस से पहुंचे थे. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आलिया भट्ट अजय देवगन की कार को अंदर से देखती नजर आ रही हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: जब 'लेडी लुक' में पर्दे पर दिखे ये दिग्गज सितारे, बिखेरा हुस्न का जलवा

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर अब फैंस मजाकिया कमेंट करते हुए आलिया की टांग खींच रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) साड़ी पहने नजर आ रही हैं और अजय देवगन की कार को अंदर से देख रही हैं. इस वीडियो पर फैंस कमेंट में लिख रहे हैं, 'आलिया अब तुम भी रॉल्स रॉयस खरीद ही लो, क्या करोगी इतने पैसों का.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'वैलेंटाइन गिफ्ट मांग लेना रणबीर कपूर से.'

बता दें कि आलिया भट्ट जल्द ही रणबीर कपूर के साथ शादी रचाने वाली हैं. दोनों कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. वहीं आलिया की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) की बात करें तो इसमें अजय देवगन (Ajay Devgn) भी कैमियो रोल में नजर आने वाले है. फिल्म में हुमा कुरैशी और इमरान हाशमी भी नजर आएंगे. फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले समय में वह रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाली हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में नजर आएंगे. 

 

alia bhatt videos Ajay Devgn Alia Bhatt
      
Advertisment