जब 'लेडी लुक' में पर्दे पर दिखे ये दिग्गज सितारे, बिखेरा हुस्न का जलवा

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर्स हैं, जिन्होंने हिरो के साथ-साथ विलेन के किरदार और साइड रोल भी किए. इसी तरह फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने कई फिल्मों में 'फीमेल गेटअप' भी लेकर एक्टिंग की. जिनके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
amir

'फीमेल गेटअप' में बॉलीवुड स्टार्स( Photo Credit : Instagram)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर्स हैं, जिन्होंने हिरो जैसा केवल लीड किरदार ही नहीं निभाया. बल्कि कभी विलेन बने तो कभी साइड रोल भी किया. इसी तरह फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने कई फिल्मों में 'फीमेल गेटअप' भी लेकर एक्टिंग की. वहीं, दर्शकों की तरफ से भी उनके इस लुक को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला. यहां तक कि उनके इन किरदारों को आज भी याद किया जाता है. इस फेहरिस्त में अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान तक का नाम शामिल है. 

Advertisment

शाहरुख खान
बॉलीवुड में जिन्हें किंग खान (Shahrukh Khan) के नाम से जाना जाता है. वो पर्दे पर अपनी हिरोगिरी के साथ-साथ हिरोइन की तरह अदाएं भी दिखा चुके हैं. उन्होंने फिल्म 'डुप्लीकेट' में लड़की की तरह लुक लिया था. जिसने लोगों को काफी हंसाया. 

अमिताभ बच्चन
बिग बी (Amitabh Bachchan) ने गंभीर से लेकर मस्ती भरे कैरेक्टर्स तो प्ले किए ही हैं. वो इस उम्र में भी पर्दे पर काम कर रहे हैं. लेकिन एक्टर ने फिल्म 'लावारिस' के गाने 'मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है' में फीमेल गेटअप लिया था. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. 

सलमान खान
हमेशा अपनी तगड़ी बॉडी से लोगों को अपना दीवाना बनाने वाले सलमान खान (Salman Khan) ने फिल्म 'जानेमन' में लड़की की तरह लुक लिया था. जिसमें उन्होंने स्लीवलेस ड्रेस के साथ विग और मेकअप भी लगाया था. एक्टर फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में भी लड़की की ड्रेस में दिखाई दिए थे. 

आयुष्मान खुराना
आपको फिल्म 'ड्रीम गर्ल' की पूजा तो याद होगी, जो अपनी मीठी-मीठी बातों से लोगों का दिल बहलाती है. पूजा की आवाज के साथ-साथ आयुष्मान (Ayushaman Khurrana) राधा के किरदार में भी बिल्कुल फिट बैठे थे. लोगों को उनकी एक्टिंग काफी पसंद आई.

आमिर खान
बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान (Aamir Khan) ने फिल्म 'डोले डोले दिल' में फीमेल गेटअप में भी लड़की का किरदार बखूबी निभाया था. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. 

अक्षय कुमार
फिल्म 'खिलाड़ी' में खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय (Akshay Kumar) भी फीमेल गेटअप में नज़र आए थे. उनके कैरेक्टर को लोगों ने खूब पसंद किया था. साथ ही लोग अपनी हंसी भी नहीं रोक पाए थे. 

गोविंदा
फिल्म 'आंटी नं 1' में गोविंदा (Govinda) के किरदार किसे नहीं याद होगा. जिसमें गोविंदा ने गजब का कॉमिक रोल निभाया था. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. आंटी के किरदार में भी गोविंदा ने लोगों के दिलों पर राज किया. 

नवाजुद्दीन सिद्दिकी
नवाज (Nawazuddin Siddiqui) अभी तक तो अपनी किसी फिल्म में लड़की का लुक लिए नहीं दिखे हैं. लेकिन अपनी अपकमिंग फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' में वो जरूर लेडी लुक में दिखेंगे. जिसमें उनका लुक काफी फनी लग रहा है. 

Source : News Nation Bureau

Ayushaman Khurrana Amitabh Bachchan Nawazuddin Siddiqui Aamir Khan Salman Khan Govinda akshay-kumar shahrukh khan
      
Advertisment