आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म डार्लिंग के प्रमोशन में लगी हुई है. आलिया भट्ट ने बहुत ही कम उम्र में बॉलीवुड में एक अच्छी पहचान बना ली है. वो अक्सर अपने स्टाइलिश लुक और आउटफिट को लेकर चर्चा में रहती हैं. डार्लिंग का प्रमोशन करने आलिया भट्ट पीले रंग की मिनी ड्रेस में पहुंची. उनका ये लुक फैन्स को काफी पंसद आ रहा है. पीले रंग की पफी ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थीं. वहीं पफी ड्रेस में वो अपने क्यूट बेबी बंप को छुपाने में कामयाब रहीं. साथ ही मिस मैच ट्रेंड को फॉलो करते हुए आलिया ने येलो ड्रेस के साथ पिंक प्लेटफॉर्म हील्स पहनी हुई थीं. हेयर स्टाइल की बात करें तो आलिया ने पौनीटेल बनाकर अपने लुक को पूरा किया है.
इवेंट में आलिया, विजय, शेफाली शाह और नेहा धूपिया भी मौजूद थे. आलिया की अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की है जो तेजी से वायरल हो रही है. वहीं आलिया की इस ड्रेस की कीमत 2,130 डॉलर है मतलब 1,69,778 रुपये. आलिया प्रेगनेंसी के दौरान और स्टाइलिश लुक में नजर आ रही है. उनकी तस्वीर पर कुछ ही घंटों में लाखों से ज्यादा लाइक्स आ गए थे.
ये भी पढ़ें-Raqesh Bapat संग ब्रेकअप कर सीधा पार्लर गईं Shamita Shetty, video वायरल
डार्लिंग 5 अगस्त को नेटफलिक्स पर होगी रिलीज
वहीं बता दें, आलिया की अपकमिंग फिल्म डार्लिंग 5 अगस्त को नेटफलिक्स पर रिलीज होगी, जिसमें वो क्यूटनेस के साथ खौफनाक अंदाज में नजर आएंगी. वहीं सोनम कपूर भी हमेशा से ही अपने हर लुक के साथ ग्लैम बार को ऊंचा उठाने वाली फैशनिस्टा रही हैं. अभिनेत्री भी अपनी प्रेगनेंसी पीरियड को काफी इंजॉय कर रही हैं. उन्हें भी पीले रंग की मिडी पोशाक में देखा गया जिसके बीच में प्लीट्स थे.
HIGHLIGHTS
- आलिया भट्ट पीले रंग की मिनी ड्रेस में पहुंची
- आलिया ने येलो ड्रेस के साथ पिंक प्लेटफॉर्म हील्स पहनी
- फोटो पर लाखों से ज्यादा लाइक्स आ गए थे
Source : News Nation Bureau