/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/03/raha-kapoor-meets-kareena-kapoor-29.jpg)
Raha Kapoor meets Kareena Kapoor ( Photo Credit : Social Media)
पिछले साल अपनी बच्ची राहा का स्वागत करने के बाद से आलिया भट्ट अपनी लाइफ का सबसे अच्छा समय बिता रही हैं. साथ ही, मदरहुड को पूरी तरह एंजॉय कर रही हैं. बेटी राहा के आने के बाद से ही आलिया और रणबीर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को एक साथ बखूबी मैनेज कर रहे हैं. बिजी होने के बावजूद भी वह अपनी बेटी को पूरा समय देते हैं. शनिवार की शाम, पैपराजी ने आलिया भट्ट को बेटी राहा के साथ स्पॉट किया. आलिया को बेबी राहा को गोद में लिए हुए देखा गया. बता दें कि, एक्ट्रेस करीना कपूर खान से मुलाकात करने के लिए पहुची हुई थीं.
आपको बता दें कि, एक पैपराजी अकाउंट ने आलिया और राहा की एक वीडियो शेयर की है. वीडियो में आलिया भट्ट अपनी बेटी राहा को गोद में लिए नजर आ रही हैं. करीना कपूर खान के घर पहुंचते ही दोनों व्हाइट आउटफिट में ट्विनिंग करती नजर आ रही हैं. आलिया फुल-स्लीव व्हाइट गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, और बिल्डिंग में एंट्री करते ही उन्हें अपनी बच्ची का चेहरा छुपाते हुए देखा गया. पैपराजी ने भी बेबी राहा के पेरेंट्स की इच्छा को ध्यान में रखते हुए राहा के चेहरे पर एक इमोजी के साथ वीडियो को पोस्ट किया.
जिनको नहीं पता उन्हें बता दें कि, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने नवंबर 2022 में राहा का स्वागत किया था. उन्होंने उसे लोगों की नज़रों से दूर रखा और इस साल जनवरी में, उन्होंने पैपराजी के साथ बातचीत की, इस दौरान उन्होंने राहा की तस्वीर दिखाई. रणबीर और आलिया ने बाद में फोटोग्राफर्स से नो-पिक्चर पॉलिसी का पालन करने का अनुरोध किया और राहा की तस्वीरों को क्लिक न करने का आग्रह किया, जब वह बाहर देखी गई.
यह भी पढ़ें - Orissa Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे पर इन सितारों ने जताया शोक, जानें क्या कहा
इस बीच, करीना कपूर खान के पोडकास्ट 'व्हाट वीमेन वांट' पर, उनके कजिन रणबीर कपूर ने इस बारे में बात की, और कहा कि वह और आलिया चाहते हैं कि राहा की नॉर्मल परवरिश हो.