/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/13/alia-ranbir-marriage-87.jpg)
आलिया और रणबीर की शादी से पहले रोमांटिक Video वायरल( Photo Credit : फोटो- @aliaabhatt Instagram)
आखिरकार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी की रस्में आज शुरू हो ही गई हैं. दोनों जल्द शादी के बंधन में भी बंध जाएंगे, इस बीच सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें दोनों के बीच की जबरदस्त कैमिस्ट्री नजर आ रही है. वायरल हो रहे थ्रोबैक वीडियो में आलिया और रणबीर का रोमांटिक अंदाज फैंस को पसंद आ रहा है. वीडियो अवॉर्ड फंक्शन के दौरान का है जिसमें रणबीर कपूर अपनी लेडी लव को आलिया भट्ट को किस करते नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच का ये रोमांटिक मोमेंट कैमरे में कैद हो गया है.
यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर की शादी की रस्मों में शामिल होने पहुंची Kareena-Karisma
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की मेहंदी सेरिमनी आज शुरू हो गई है, जिसमें शामिल होने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स और कपूर खानदान के लोग रणबीर के घर पहुंच रहे हैं. मेहंदी की सेरेमनी मुंबई के पाली हिल स्थित वास्तु अपार्टमेंट में हो रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो करण जौहर ने सबसे पहले आलिया भट्ट के हाथों पर मेहंदी लगाई और इस दौरान वह काफी इमोशनल हो गए. इस फंक्शन में करीना कपूर खान लहंगे में नजर आईं तो वहीं करिश्मा कपूर पीले रंग के सूट में दिखाई दीं. वहीं फेमस सिंगर और एक्ट्रेस ईला अरुण ने सोशल मीडिया पर आलिया की मां सोनी राजदान के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है जिसके साथ उन्होंने आलिया को शादी की बधाई भी दी है. ईला अरुण ने पोस्ट में लिखा, 'हमारी सोनी सासू मां बन रही हैं. शुभकामनाएं आपको महेश भट्ट और डियर सोनी. ईश्वर आप दोनों पर आशीर्वाद बनाए रखे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर.'