Alia Photos: लंदन की सड़कों पर twinning करते दिखे रणबीर और आलिया,फोटोज वायरल

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Alia Bhatt and Ranbir kapoor) बॉलीवुड के सबसे प्यारे और सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक हैं. ये

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
Alia and Ranbir

Alia and Ranbir( Photo Credit : social media)

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Alia Bhatt and Ranbir kapoor) बॉलीवुड के सबसे प्यारे और सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक हैं. ये दोनों तब से सातवें आसमान पर है, जब उन्होंने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. कपल फिलहाल अपने पैरेंटिंग फेस को बढ़िया से एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों के पास एक भले ही एक बड़ी जिम्मेदारी है, लेकिन इसी बीच कपल एक दूसरे के लिए क्वालिटी टाइम भी अच्छे से मैनेज कर रहे हैं. गंगूबाई काठियावाड़ी एक्ट्रेस ने लंदन में अपने पति, मां और बहन के साथ अपना 30वां जन्मदिन मनाया. हमने उनके जश्न की कुछ प्यारी तस्वीरें देखीं और आज उन्होंने अपनी लंदन ट्रिप की एक और डंप शेयर की और हमें यकीन है ये तस्वीरें भी आपको बेहद पसंद आएंगी.

Advertisment

अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए आलिया भट्ट (Alia bhatt) ने अपनी लंदन यात्रा से कुछ तस्वीरें साझा कीं. पहली तस्वीर में, हम रणबीर और आलिया दोनों को एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए देख सकते हैं. लंदन की सड़को पर चलते हुए दोनों बैक पोज दे रहे हैं. तस्वीर में कपल ब्लैक में ट्विन कर रहा है. ब्रह्मास्त्र अभिनेता को ब्लैक कलर की ड्रेस में तो वहीं आलिया को ब्लैक स्नीकर्स और जैकेट में देखा जा सकता हैआलिया ने ब्लैक पैंट के ऊपर ब्लैक पफर जैकेट और व्हाइट टी पहन रखी है. अगली तस्वीर में, हम देख सकते हैं कि एक्ट्रेस एक सफेद हुडी में बहुत प्यारी लग रही हैं. वहीं वह तीसरी फोटो में झील के किनारे टहलते हुए एक कप कॉफी पी रही है. इसके बाद हम देख सकते हैं रणबीर की एक धुंधली फोटो दिखाई दे रही है. इसके बाद अगली तस्वीर में आलिया को शाहीन को गले लगाते हुए देखे जा सकता है, दोनों व्हाइट स्वेटर में टीन करते हुए बहुत प्यारे लग रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Arjun Kapoor Viral Post : अर्जुन कपूर ने शाहरुख खान और सलमान खान को लेकर कही ये बात, मचा बवाल

दोनों के पाइपलाइन में दिलचस्प फिल्में

आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो उन्होंने हाल ही में करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग कश्मीर में पूरी की है. सेट से तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं और प्रशंसकों के बीच उत्साह पैदा कर रहे हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा उनके पास फरहान अख्तर की जी ले ज़रा भी है जिसमें प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी होंगी. वहीं रणबीर की हाल ही में फिल्म तू झूठी में मक्कार रिलीज हुई है, इसमें वो श्रद्धा कपूर के साथ लीड रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म में दोनों की लव कैमेस्ट्री को दर्शक ने बखूबी पसंद किया है. इसके बाद उनके पास पाइपलाइन में एनिमल है, इस फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल मुख्य भूमिका में हैं.

 

bramhastra alia bhatt ranbir k Alia Bhatt pics Ranbir Kapoor Alia Bhatt Animal Latest Hindi news Alia Bhatt Ranbir Kapoor Bollywood News Instagram Post
      
Advertisment