Ali Fazal- Richa Chadha लडकों के साथ कर रहे हैं गलत!

अली फजल (Ali Fazal) और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) का रिश्ता किसी से छिपा नहीं है. लेकिन फिलहाल अली के दिए एक बयान के चलते कपल सुर्खियों में आ गया है. साथ ही कहा जा रहा है कि वे लड़कों के साथ गलत कर रहे हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
ALI FAZAL RICHA CHADDHA

अली फजल ने दिया ऐसा बयान( Photo Credit : Social Media)

अली फजल (Ali Fazal) और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) का रिश्ता किसी से छिपा नहीं है. वहीं, कपल ने भी कई मौकों पर अपने रिश्ते के बारे में बताया है. साथ ही वे अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें या वीडियो शेयर करते रहते हैं. गौरतलब है कि दोनों पिछले काफी समय से फिल्म में नहीं दिखाई दिए हैं. ऐसे में आपको बता दें कि वो फिल्म को प्रोड्यूस (Ali Fazal Richa Chadha upcoming project) करने की प्लानिंग कर रहे हैं. इस बीच हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा बयान दे डाला है. जिसे सुनकर कहा जा रहा है कि वे लड़कों के साथ गलत कर रहे हैं. तो क्या है पूरा मामला, आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे. 

Advertisment

दरअसल, अली और ऋचा ने अपने अगले प्रोजेक्ट 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' (Girls Will Be Girls) में आल फीमेल क्रू रखने का फैसला किया. जिस पर बात करते हुए अली (Ali Fazal latest statement) ने कहा, "यह चैलेंज जरूरत से निकला है. जब हमने अपना प्रोजेक्ट गर्ल्स विल बी गर्ल्स शुरू किया जिसकी शूटिंग हम अक्तूबर में करेंगे, हमें एहसास हुआ कि हम ऑल-गर्ल क्रू चाहते हैं. अचानक हमने लाइट डिपार्टमेंट को देखा और महसूस किया कि वहां कोई नहीं था. मेरा मतलब है कि पिछले पांच वर्षों में फीमेल सिनेमेटोग्राफर उभरी हैं. हमने खोजने का फैसला किया. तभी हमारी एक सहयोगी तान्या ने सोचा कि हम ऐसा क्यों नहीं कर सकते कि ऑल गर्ल क्रू रखें?"

यह भी पढ़ें- Uorfi Javed हैं 'अंधविश्वासी', इस हरकत से हुआ साबित!

हालांकि, उन्होंने आगे ये कहा कि "ऋचा इस पूरे कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बता सकती हैं. हमने एक घोषणा की और लगभग 40-50 लड़कियों ने इसके लिए आवेदन किया. जिनमें से हमने 10 को चुना. हम इसके लिए बहुत एक्साइटेड हैं. मुझे लगता है कि यह नींव के तौर पर साबित होगा. हमारा विचार इन कुछ लोगों को चैंपियन बनाना है, जो और भी आगे बढ़ सकती हैं और एक ऐसा सिस्टम बना सकतीं हैं, जहां ये सबकुछ सामान्य हो. अभी, फोकस, ग्रिप या लाइट डिपार्टमेंट में लड़कियां नहीं हैं. जिसकी तलाश में हम हैं."

खैर, अगर बात की जाए दोनों के वेडिंग प्लान (Ali Fazal Richa Chadha wedding plans) की तो इसको लेकर कपल ने जानकारी दी है कि वे इस साल कोई तारीख तय कर सकते हैं. आपको बता दें कि कोविड के चलते उनकी शादी लगातार टल रही है. लेकिन इस बार उनके फैंस को दोनों की शादी की तस्वीरें देखने को मिल सकती हैं. 

Richa Chadha All girl crew Ali Fazal Girls Will Be Girls ali fazal movies ali and richa wedding
      
Advertisment