अली अब्बास जफर ने की बेगम अलीसिया जफर संग पहली रोमांटिक फोटो शेयर (Photo Credit: फोटो- @aliabbaszafar Instagram)
नई दिल्ली:
बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) ने आज अपने पत्नी एलिसिया (Alicia Zafar) के साथ एक रोमांटिक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) ने इस प्यारी से तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, '1,400 साल पहले इमाम अली ने फातिमा अल-जहरा से कहा था जब मैं आपके चेहरे को देखता हूं, तो मेरी सारी चिंताएं और उदासी गायब हो जाती हैं, मैं भी ऐसा एलिसिया जफर के साथ लगता है.'
यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण के 35वें जन्मदिन पर सेलेब्स ने दी बधाई
View this post on Instagram
अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) और एलिसिया इस तस्वीर में पारंपरिक आउटफिट में नजर आ रहे हैं. एलिसिया (Alicia Zafar) ने गोल्डन कलर का लहंगा पहना है वहीं अली अब्बास जफर व्हाइट शेरवानी में दिखाई दे रहे हैं. दोनो की इस रोमांटिक तस्वीर को अब तक लाखों लाइक्स मिल चुके हैं. फैंस कमेंट करते हुए अली को बधाई दे रहे हैं.
यह भी देखें: PHOTO: दीपिका पादुकोण ने कन्नड़ फिल्म से किया था डेब्यू, बाद में बनीं बॉलीवुड की मस्तानी
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इससे पहले अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) ने सोशल मीडिया पर बेगम का हाथ पकड़े फोटो शेयर की थी, जिसके साथ उन्होंने ‘बिस्मिल्लाह’ लिखा था. एक दूसरे पोस्ट में फिल्म निर्माता अली ने अपनी पत्नी और माता-पिता के साथ एक फैमिली फोटो शेयर की है. इसमें उन्होंने लिखा, 'परिवार में आपका स्वागत है.' अली अब्बास के इस पोस्ट पर बॉलीवुड हस्तियों दिशा पटानी, अनन्या पांडे, भूमि पेडनेकर, सयानी गुप्ता, अर्जुन कपूर, दीया मिर्जा, गौहर खान और टिस्का चोपड़ा के अलावा उनके कई फैंस ने नए जोड़े को प्यार और शुभकामनाएं दीं. अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) की अगली सीरीज 'तांडव' है. जफर द्वारा निर्मित और निर्देशित सीरीज में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, तिग्मांशु धूलिया और सुनील ग्रोवर हैं. हाल ही में सीरीज का दमदार ट्रेलर रिलीज हुआ है.
(इनपुट- आईएएनएस से)