अक्षय कुमार ने बेटी नितारा के साथ शेयर की प्यारी Photo, कही ये बात

अक्षय ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी नितारा (Nitara) के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए बर्थडे की बधाई दी है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना की बेटी नितारा (Nitara) अपना 8वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
akshay daughter

अक्षय कुमार ने बेटी नितारा को किया बर्थडे विश( Photo Credit : फोटो- @akshaykumar Twitter)

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्म 'बेलबॉटम' (Bellbottom)' की शूटिंग में बिजी हैं. इस दौरान अक्षय ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी नितारा (Nitara) के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए बर्थडे की बधाई दी है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना की बेटी नितारा (Nitara) अपना 8वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. अक्षय ने बेटी नितारा (Nitara) के साथ एक बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'साल 2020 को शायद ही कोई याद करना चाहेगा लेकिन मेरे लिए यह साल दूसरे सालों से काफी अलग है क्योंकि मेरे लिए यह साल बेहद खास गुजरा. पहली बार मैंने अपने बच्चों के साथ इतना समय बिताया. 2020 मेरे लिए खास है. मेरी राजकुमारी को 8 वां जन्मदिन मुबारक हो , मेरी खुशी, मैं अपनी बेबी गर्ल को बहुत प्यार करता हूं.'

Advertisment

यह भी पढ़ें: सारा अली खान NCB की पूछताछ से पहले गोवा में कर रही थीं पार्टी, देखें Photos

वहीं ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने नितारा (Nitara) की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में नितारा एक किताब पढ़ती नजर आ रही हैं जिसका टाइटल है when i grow up i want to be. ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने इस तस्वीर के साथ पोस्ट में लिखा, 'मुझे नहीं पता यह बड़ी होकर क्या बनना चाहती हैं लेकिन यह जल्द ही पता चल जाएगा.'

यह भी पढ़ें: सांसद नवनीत कौर ने कहा- बॉलीवुड में ड्रग्स का कचरा साफ करने का वक्‍त आ गया

बता दें कि सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना द्वारा शेयर की गईं तस्वीरें वायरल हो रही हैं. अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी जनवरी 2001 में हुई थी और वो अपने दोनों बच्चों बेटे आरव और बेटी नितारा के बेहद करीब हैं. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बच्चों के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. अक्षय के वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय फिलहाल वो फिल्म 'बेलबॉटम' (Bellbottom) की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में अक्षय के अलावा इस फिल्म में वाणी कपूर, लारा दत्ता, हुमा कुरैशी और कई बॉलीवुड कलाकार नजर आने वाले हैं.

Source : News Nation Bureau

Twinkle Khanna nitara akshay-kumar
      
Advertisment