Selfiee( Photo Credit : Social Media)
बॉलीवुड के खिलाड़ी सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के देश भर में दीवाने हैं. लेकिन बीता साल अक्षय कुमार के लिए कुछ खास नहीं रहा, अभिनेता की सारी फिल्में बॉक्स आफिस पर नाकाम रही और कुछ कमाल नहीं दिखा पाई. साथ ही अब एक्टर अपनी एक और फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है 'सेल्फी' (Selfie). इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ एक्टर इमरान हाशमी (Imran Hashmi) भी नजर आने वाले हैं. जबसे फिल्म का ट्रेलर आउट हुआ है, इसने फैंस के बीच क्रेज बना दिया है. साथ ही सेल्फी के आधिकारिक ट्रेलर के कुछ दिनों बाद, मेकर्स ने अक्षय कुमार और इमरान हाशमी पर आधारित पहले गाने मैं खिलाड़ी का टीजर रिलीज कर दिया है. जैसा कि साफ था, गीत अक्षय कुमार और सैफ अली खान के प्रतिष्ठित नंबर 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' (Mai Khiladi tu Anari) का रीमेक है.
गाने के टीजर के बारे में बात करें तो, अक्षय और इमरान चमकदार पार्टी सूट में डैपर दिख रहे हैं और बैकग्राउंड डांसर्स के साथ डांस कर रहे हैं. गाने के सार को बरकरार रखा गया है और कोई भी शायद ही कोई फर्क कर सके . दोनों की जोड़ी डांस फ्लोर पर रौशनी डालती है और टीज़र निश्चित रूप से पुरानी यादों को ताजा करता है. इसे देखकर लग रहा है कि यह गाना इस साल का पार्टी एंथम बन सकता है.यह पूरा गाना 1 फरवरी को रिलीज किया जा रहा है.
फैंस का रिएक्शन देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे फैंस को गाना पूरा देखे बिना ही पसंद आरहा है. एक फैन ने सॉन्ग के टीजर पर कमेंट करते हुए लिखा, "कोई महंगी कार नहीं, शराब नहीं केवल चाय और शुद्ध प्रेम ..यह गाना जस्टटट है" . एक अन्य फैन ने लिखा "यह केवल एक टीजर है लेकिन रोंगटे खड़े हो गए ". बता दें कि, इस गाने में एक्ट्रेस नुसरत भरूचा और डायना पेंटी भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें - Pathan: इसलिए नहीं किया शाहरुख ने 'पठान' का प्रचार, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
फिल्म के बारे में बात करें तो, राज मेहता द्वारा निर्देशित सेल्फी एक पिता-पुत्र की जोड़ी की कहानी है, जो सुपरस्टार विजय कुमार (अक्षय कुमार) के सबसे बड़े फैन हैं और उनके साथ एक सेल्फी क्लिक करना चाहते हैं, हालांकि, उनका सुपरस्टार के साथ झगड़ा हो जाता है . फिल्म भावनाओं का मिश्रण है और निश्चित रूप से आपको रोलर-कोस्टर की सवारी पर ले जाएगी. यह फिल्म साउथ की फिल्म सोरारई पोटरू की आधिकारिक रीमेक है जो 24 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us