अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'पृथ्वीराज' (Prithviraj) की रिलीज को कुछ ही दिन बाकी हैं और ऐसे में फिल्म की कास्ट इसका जबरदस्त प्रमोशन कर रही है. अक्षय कुमार की इस फिल्म का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार है. फिल्म के प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार बीते दिनों कपिल शर्मा के शो पर भी पहुंचे थे, वहीं अब अक्षय कुमार ने एएनआई को इंटरव्यू दिया. इस दौरान अक्षय कुमार के साथ फिल्म के निर्देशक डॉ चंद्र प्रकाश द्विवेदी (Chandraprakash Dwivedi) भी नजर आए.
यह भी पढ़ें: KK Songs: 'जिंदगी दो पल की' समझा कर चल दिए केके, इन गानों से रहेंगे अमर
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने फिल्म को लेकर तो बात की ही साथ-साथ कांस में शामिल ना हो पाने का दुख भी जताया. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने बताया कि उनके अब तक के करियर में कांस से उन्हें कभी बुलावा नहीं आया लेकिन इस बार जब उनके पास कांस में शामिल होने का मौका था तो कोरोना संक्रमण के कारण वो शामिल नहीं हो पाए. अक्षय कुमार ने इस इंटरव्यू के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार जताया है. अक्षय कुमार ने कहा, 'हमारे पीएम को धन्यवाद जिन्होंने हमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतने बड़े स्तर पर पहुंचाया है. हमारे देश के लिए चीजें बदल रही हैं.'
अक्षय कुमार की फिल्म की बात करें तो फिल्म 'पृथ्वीराज' में अक्षय कुमार सम्राट पृथ्वीराज का किरदार निभाते नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक, अक्षय कुमार ने इस किरदार के लिए बतौर फीस 60 करोड़ रुपये लिए हैं. अक्षय के साथ इस फिल्म से मानुषी छिल्लर डेब्यू कर रही हैं.