एक बार फिर पुलिस वाले के किरदार में नजर आएंगे अक्षय कुमार, शेयर किया Video

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह के साथ फिल्म की शूटिंग पहाड़ों की रानी मसूरी (Mussoorie) में कर रहे हैं

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह के साथ फिल्म की शूटिंग पहाड़ों की रानी मसूरी (Mussoorie) में कर रहे हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
akshay video

एक बार फिर पुलिस वाले के किरदार में नजर आएंगे अक्षय कुमार( Photo Credit : फोटो- @akshaykumar Instagram)

बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने शूटिंग सेट से एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर लग रहा है कि वो वहां काफी इंजॉय कर रहे हैं. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) वीडियो में पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे हैं और उनके आस-पास बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने वीडियो के साथ लिखा, 'ऐसी नौकरी पाने के लिए आभारी हूं जो मुझे ऐसे खूबसूरत अनुभवों को जीने में मदद करती है. मसूरी, आप शूटिंग करने का सपना देख रहे हैं.' 

Advertisment

यह भी पढ़ें: देवोलीना भट्टाचार्जी ने फैंस से बोला सगाई का झूठ, Video में दिखी सच्चाई

अक्षय कुमार बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह के साथ फिल्म की शूटिंग पहाड़ों की रानी मसूरी में कर रहे हैं. उत्तराखंड के मसूरी के बारलोगंज के मुख्य बाजार और सेंट जार्ज काॅलेज के अंदर फिल्म के कई दृश्य फिल्माए गए. दोनों अपनी फिल्म रत्सासन की शूटिंग के लिए वहां पहुंचे हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर मयंक तिवारी हैं और निर्माता फिल्म के निर्माता वासु भगवानी और रंजीत तिवारी है.

जानकारी के मुताबिक 12 फरवरी तक फिल्म की शूटिंग मसूरी के अलग-अलग हिस्सों में होनी है. ये फिल्म साउथ फिल्म रत्सासन की हिंदी रीमेक है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वह फिल्म अतरंगी रे में सारा अली खान और धनुष के साथ नजर आए थे. फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया गया जहां लोगों ने काफी पसंद भी किया. आने वाले समय में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं जिनमें पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, रक्षाबंधन, रामसेतु, मिशन सिंडरेला ओह माए गॉड 2 का नाम शामिल है.

akshay-kumar Akshay Kumar film
Advertisment