Akshay Kumar Post : टाइगर श्रॉफ के साथ अक्षय कुमार ने खेला ये खेल, फैंस को भी दिया चैलेंज

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और इमरान हाशमी अपनी फिल्म सेल्फी को लेकर खबरों में बने हुए हैं. 1994 में आई फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' के गाने को फिर से ‘सेल्फी’ (Selfiee) फिल्म में रिक्रिएट किया गया है.

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और इमरान हाशमी अपनी फिल्म सेल्फी को लेकर खबरों में बने हुए हैं. 1994 में आई फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' के गाने को फिर से ‘सेल्फी’ (Selfiee) फिल्म में रिक्रिएट किया गया है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
akshay  2

Akshay Kumar, Tiger Shroff ( Photo Credit : Social Media)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और इमरान हाशमी अपनी फिल्म सेल्फी को लेकर खबरों में बने हुए हैं. 1994 में आई फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' के गाने को फिर से ‘सेल्फी’ (Selfiee) फिल्म में रिक्रिएट किया गया है. इस बार बदलाव यह है कि सैफ की जगह गाने में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) नजर आ रहे हैं. फैंस को यह गाना काफी अच्छा लग रहा है. फैंस इसे काफी एंजॉय कर रहे हैं. इसके अलावा, टाइगर श्रॉफ के साथ अक्षय कुमार की 'बड़े मियां छोटे मियां' भी आने वाली है. शायद यही कारण है कि दोनों स्टार अक्सर साथ देखें जा रहे हैं. 

अक्षय कुमार पोस्ट - 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Kiara Advani - Sidharth Malhotra Wedding : शामिल होंगे इतने मेहमान, बुक हुई गाड़ियां और कमरे

दरअसल, खिलाड़ी कुमार हाल ही में टाइगर के साथ 'मैं खिलाड़ी' के हुक स्टेप पर थिरकते हुए नजर आए हैं, जिसका एक वीडियो पोस्ट उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है. अक्षय ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'तो @tigerjackieshroff ने मेरे साथ #MainKhiladi खेला और यह हुआ !! कैसा रहेगा अगर आप अपनी बेस्टी के साथ #MainKhiladi रील बनाते हैं? मैं दोबारा पोस्ट करूंगा. #Selfiee'दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पंसद किया जा रहा है. फिल्म सेल्फी की बात की जाए तो, यह 2019 में आई एक मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' की  हिंदी रीमेक है, जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन और सूरज वेंजारामूडु मुख्य भूमिकाओं में थे. यह फिल्म 4 फरवरी को स्क्रीन पर आने वाली है. 

वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय 'वेदत मराठे वीर दौडले सात' के साथ अपनी मराठी शुरुआत भी करेंगे, जिसमें वो बड़े पर्दे पर छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभाएंगे. एक्टर अपने मराठी डेब्यू को लेकर उत्साहित हैं, जिसको लेकर उन्होंने साझा किया था, 'यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है. मुझे लगता है कि बड़े पर्दे पर छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. जब राज ठाकरे ने मुझसे इस भूमिका को निभाने के लिए कहा तो मैं हैरान हूं.'

Tiger Shroff raj mehta akshay-kumar bollywood Bollywood News
Advertisment